पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने T20 World Cup में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव करने का सुझाव दिया है। हार्दिक पांड्या अगर गेंदबाजी नहीं करते हैं तो उनसे पहले इशान किशन को टीम का हिस्सा बनाने का सुझाव गावस्कर ने दिया है। इसके अलावा उन्होंने एक और बदलाव करने की बात कही है।
स्पोर्ट्स तक से बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ मैच में लगी कंधे की चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, तो इशान किशन शानदार फॉर्म में हैं, इसलिए मैं निश्चित रूप से उन्हें पांड्या से आगे मानूंगा।
आगे गावस्कर ने कहा कि भुवनेश्वर कुमार की जगह शायद शार्दुल ठाकुर के बारे में सोच सकते हैं। अगर आप ज्यादा बदलाव करते हैं तो विपक्षी टीम को दिखेगा कि आप घबरा गए हैं।
हालांकि भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर यह रही कि काफी समय के बाद हार्दिक पांड्या को नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए देखा गया। टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन में पांड्या ने तकरीबन 15 मिनट तक गेंदबाजी का अभ्यास किया। हालांकि लम्बे समय के लिए वह गेंदबाजी करने के लिए नहीं आए लेकिन टीम मैनेजमेंट को एक उत्साहजनक संकेत जरुर मिला है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की बैटिंग के दौरान हार्दिक पांड्या के कंधे पर गेंद से चोट लगी थी। इसके बाद चोट की गंभीरता को देखने के लिए उनको स्कैन के लिए लेकर जाया गया। स्कैन में सब कुछ ठीक होने के बाद पांड्या नेट सेशन पर वापस आए।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रही और बाद में गेंदबाजों ने भी निराश किया। भुवनेश्वर कुमार की गेंदों में धार नजर नहीं आई। अन्य गेंदबाजों को भी विकेट के लिए तरसते हुए देखा गया।