"सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया में नहीं होगी मुश्किल," पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बयान

India v Sri Lanka - DP World Asia Cup
सूर्यकुमार यादव की फॉर्म भी काफी अच्छी चल रही है

भारतीय टीम (Indian Team) कुछ दिनों में ही टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलने वाली है। टीम इंडिया की बैटिंग यूनिट काफी बेहतरीन लग रही है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं। उनकी बैटिंग को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय बांगड़ ने बयान दिया है। उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में सूर्यकुमार यादव को कोई मुश्किल नहीं होगी।

स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर बोलते हुए संजय बांगड़ ने कहा कि सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे पर हैं और पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले किसी भी खिलाड़ी के लिए महत्वपूर्ण फैक्टर विकेट की गति और उछाल के लिए अभ्यस्त होना है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें स्पिन गेंदबाजों या तेज गेंदबाजों का सामना करने में कोई दिक्कत होगी। यह एक अच्छा संकेत है क्योंकि वह भारतीय बल्लेबाजी क्रम में महत्वपूर्ण रहे हैं, खासकर मध्य क्रम में। इसलिए सूर्यकुमार को रन बनाने के लिए इस आत्मविश्वास को विश्व कप में अच्छी तरह से ले जाना महत्वपूर्ण है।

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में अर्धशतक जमाया था। इसके अलावा वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वॉर्म अप मैच में भी उन्होंने अर्धशतक जमाया था। घरेलू सरजमीं पर उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वह शानदार फॉर्म में हैं और भारतीय टीम को निश्चित रूप से उनकी फॉर्म का लाभ मिलेगा।

इससे पहले कपिल देव ने भी कहा था कि सूर्यकुमार यादव टीम के अहम खिलाड़ी हैं। उनके बिना टीम नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि वह इस तरह खेलेंगे लेकिन अब वह टीम में आवश्यक खिलाड़ी हैं।

भारतीय टीम अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला यह मुकाबला 23 अक्टूबर को होना है। दोनों ही टीमों की तरफ से इस मैच को लेकर खास तैयारी की गई है।

Quick Links