टी20 वर्ल्ड कप को इस बार दो भागों में देखा जा सकेगा। इसमें पहला हिस्सा क्वालीफायर मैचों का होगा और दूसरा भाग सुपर 12 की टीमों के बीच होना है। इन सबके बीच एक बड़ा हिस्सा और भी है। यह वॉर्म मैचों का भाग है। जिसमें टीमों को दो मैच खेलने के लिए मिलेंगे। आईसीसी ने इन मैचों का कार्यक्रम पहले से ही जारी कर दिया है।
भारतीय टीम के वॉर्म अप मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने थे जिनका कार्यक्रम बदल दिया गया है। अब दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ मैच खेलेगी। इसके अलावा ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने थे लेकिन अब इनका वेन्यू आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में किया गया है। वॉर्म अप मैचों में मंगलवार के दिन आयरलैंड और पापुआ न्यू गिनी के मैच का कार्यक्रम रखा गया है। इसके अलावा भी 15 अन्य मैच भी होने हैं जिनका कार्यक्रम नीचे दिया गया है।
वॉर्म अप मैचों का कार्यक्रम
बांग्लादेश vs श्रीलंका, 12 अक्टूबर, शाम 7:30 बजे IST, टॉलरेंस ओवल
नामीबिया vs ओमान, 12 अक्टूबर, शाम 7:30 बजे IST, दुबई
स्कॉटलैंड vs नीदरलैंड, 12 अक्टूबर, शाम 7:30 बजे IST, अबू धाबी
पापुआ न्यू गिनी vs श्रीलंका, 14 अक्टूबर, 11:30 AM IST, टॉलरेंस ओवल
बांग्लादेश vs आयरलैंड, 14 अक्टूबर, 11:30 AM IST, अबू धाबी
नामीबिया vs स्कॉटलैंड, 14 अक्टूबर, 11:30 AM IST, दुबई
नीदरलैंड्स vs ओमान, 14 अक्टूबर, 11:30 AM IST, दुबई
अफगानिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका, 18 अक्टूबर, दोपहर 3:30 बजे, अबू धाबी
वेस्टइंडीज vs पाकिस्तान, 18 अक्टूबर, दोपहर 3:30 बजे IST, दुबई
न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया, 18 अक्टूबर, शाम 7:30 बजे IST, अबू धाबी
भारत vs इंग्लैंड, 18 अक्टूबर, शाम 7:30 बजे IST, दुबई
इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड, 20 अक्टूबर, दोपहर 3:30 बजे, अबू धाबी
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, 20 अक्टूबर, दोपहर 3:30 बजे, दुबई
पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका, 20 अक्टूबर, शाम 7:30 बजे IST, टॉलरेंस ओवल
अफगानिस्तान vs वेस्टइंडीज, 20 अक्टूबर, शाम 7:30 बजे IST, दुबई
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप वॉर्म मैचों का सीधा प्रसारण
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मैचों का सीधा प्रसारण हॉटस्टार एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने वाले यूजर इन मैचों को वहां देख सकते हैं। इसके अलावा भारत के वॉर्म अप मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।