"सूर्यकुमार यादव भारत के लिए गेम चेंजर हो सकते हैं"

सूर्यकुमार यादव ने वॉर्म अप मैच में धाकड़ खेल दिखाया था पप
सूर्यकुमार यादव ने वॉर्म अप मैच में धाकड़ खेल दिखाया था पप

पाकिस्तान के पूर्व महान क्रिकेटर वसीम अकरम ने भारत के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को T20 World Cup 2021 के लिए सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी चुना है। अकरम ने कहा है कि पहले विश्व कप में हिस्सा लेने वाले सूर्यकुमार में हर तरफ शॉट खेलने की क्षमता है और वह प्रतियोगिता में भारत के लिए 'गेम चेंजर' साबित हो सकते हैं।

अकरम का मानना है कि सूर्यकुमार दबाव की परिस्थितियों में अच्छा खेलने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने इस बारे में कहा कि एक बल्लेबाज जो टी20 विश्व कप में एक प्रभावशाली खिलाड़ी होंगे, वह भारत के सूर्यकुमार यादव हैं। वह दबाव की स्थिति में अच्छा खेलते हैं। वह अच्छी गति से खेलते हैं और टीम के लिए गेम चेंजर है।

अकरम ने आगे बताया कि सूर्यकुमार ने अपने खेल में शानदार सुधार किया है। उन्होंने कहा कि वह केकेआर में मेरे साथ थे और अब उन्होंने सुधार किया है। वह अब शानदार खिलाड़ी बन गए हैं। सूर्यकुमार सुरक्षित शॉट खेलते हैं और रुकते नहीं है।

गौरतलब है कि सूर्यकुमार अपनी मौजूदा टीम मुंबई इंडियंस से पहले केकेआर की टीम से खेल चुके हैं और वसीम अकरम आईपीएल में केकेआर के कोच और मेंटर रह चुके हैं।

आईपीएल में वह यूएई में फ्लॉप रहे थे
आईपीएल में वह यूएई में फ्लॉप रहे थे

सूर्यकुमार ने इस साल के आईपीएल में 14 मैचों में 22.64 की औसत से 317 रन बनाए थे। उन्होंने भारत में खेले पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं यूएई में हाल ही में समाप्त हुए दूसरे चरण में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली थी।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए आखिरी वॉर्म-अप मैच में सूर्यकुमार ने 27 गेंदों में नाबाद 38 रनों की पारी खेलकर अच्छे संकेत दिए हैं। वसीम अकरम ने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के प्रभावशाली बल्लेबाजों पर भी अपने विचार साझा किए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अकरम ने ऑस्ट्रेलिया से ग्लेन मैक्सवेल, इंग्लैंड से लियाम लिविंगस्टोन, पाकिस्तान से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को चुना है।

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मुकाबला होना है जिसके ऊपर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। काफी उत्साह इस मैच को लेकर देखा जस रहा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now