T20 में गेंदबाज ने बिना रन दिए ले लिए 7 विकेट, सामने वाली टीम 24 रनों पर ढेर और बना वर्ल्ड रिकॉर्ड 

T20I World Record Best Bowling
T20I World Record Best Bowling

T20 World Record: T20 क्रिकेट में आये दिन कई चौंकाने वाले रिकॉर्ड बनते रहते हैं और ऐसा ही एक रिकॉर्ड बना है महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में, जहाँ इंडोनेशिया की आर रोहमालिया ने मंगोलिया के खिलाफ एक पारी में बिना कोई रन दिए 7 विकेट ले लिए। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

T20 सीरीज में इंडोनेशिया की 6-0 से धमाकेदार जीत

मंगोलिया की महिला टीम ने 6 मैचों की T20 सीरीज के लिए 21 से 24 अप्रैल के बीच इंडोनेशिया का दौरा किया, लेकिन मेजबानों ने उन्हें 6-0 से बुरी तरह हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया। इंडोनेशिया ने मंगोलिया को पहले मैच में 122 रन, दूसरे मैच में 104 रन, तीसरे मैच में 10 विकेट, चौथे मैच में 120 रन, पांचवें मैच में 127 रन और छठे मैच में फिर से 10 विकेट से हराया।

21 अप्रैल को खेले गये पहले T20 में इंडोनेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 165/1 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मंगोलिया की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 43 रन बनाकर ढेर हो गई। नी पुतु आयु नंदा सकरीनी को 70 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

21 अप्रैल को ही खेले गये दूसरे टी20 में इंडोनेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 138/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मंगोलिया की टीम 14.1 ओवर में सिर्फ 34 रन बनाकर ढेर हो गई। नी कडेक फितरिया रादा रानी को 53 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

22 अप्रैल को तीसरे T20 में मंगोलिया ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में सिर्फ 28/6 का स्कोर बनाया और जवाब में इंडोनेशिया ने 3.3 ओवर में ही बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली। बारिश के कारण मैच 15 ओवर का था और लिए किआओ को 9 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

22 अप्रैल को ही खेले गये चौथे टी20 में इंडोनेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 148/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मंगोलिया की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 28 रन बनाकर ढेर हो गई। नी लुह डेवी को 78 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

24 अप्रैल को खेले गये पांचवें T20 में इंडोनेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 151/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मंगोलिया की टीम 16.2 ओवर में सिर्फ 24 रन बनाकर ढेर हो गई। आर रोहमालिया को बिना रन दिए 7 विकेट लेने के अलावा 13 रनों की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

22 अप्रैल को ही छठे टी20 में मंगोलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सिर्फ 51/6 का स्कोर बनाया और जवाब में इंडोनेशिया ने 9.3 ओवर में ही बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली। नी मुर्तियारी (2/4) और नी पुतरी (2/7) ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now