T20I टूर्नामेंट में पहला दो मैच हारने के बाद टीम की जबरदस्त वापसी, फाइनल में हुआ रोमांचक मुकाबला

Romania Cricket Team - Continental Cup 2023
Romania Cricket Team - Continental Cup 2023

रोमानिया के इल्फोव काउंटी में 18 से 20 अगस्त तक 2023 Continental Cup खेला गया, जिसके फाइनल में मेजबान टीम ने माल्टा को 6 रनों से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। इस टूर्नामेंट में रोमानिया की ए टीम ने भी हिस्सा लिया लेकिन उनके मैच अंतरराष्ट्रीय नहीं थे।

18 अगस्त को पहले मैच में माल्टा ने रोमानिया 'ए' को 7 विकेट और दूसरे मैच में रोमानिया की टीम ने रोमानिया 'ए' को 5 विकेट से हराया था। 18 अगस्त के आखिरी मैच में माल्टा ने रोमानिया को एकतरफा मैच में 8 विकेट से हराया था। रोमानिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाये, जिसके जवाब में माल्टा ने 18.3 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। माल्टा के वसीम अब्बास को 20 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

19 अगस्त को पहले मैच में माल्टा ने रोमानिया को 4 विकेट से हराया था। रोमानिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 147/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में माल्टा ने 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। माल्टा के इमरान अमीर को 25 रन देकर 2 विकेट लेने के अलावा 24 गेंदों में 46 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

19 अगस्त के दूसरे मैच में रोमानिया 'ए' ने रोमानिया की टीम को 78 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया, लेकिन 19 अगस्त के आखिरी मैच में रोमानिया ने माल्टा को तीन विकेट से हराकर वापसी की। माल्टा की टीम 16 ओवर में सिर्फ 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में रोमानिया ने 17.1 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। रोमानिया के शांतनु वशिष्ट को 26 रन देकर 4 विकेट लेने के अलावा 13 रनों की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

20 अगस्त को क्वालीफ़ायर में रोमानिया ने माल्टा को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराया। माल्टा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 156/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रोमानिया ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 18.3 ओवर में जीत हासिल कर ली। रोमानिया के कप्तान रमेश सतीशन को 99 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

20 अगस्त को ही खेले गये फाइनल में रोमानिया ने माल्टा को 6 रनों से हराकर खिताब जीता। रोमानिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 190/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में माल्टा की टीम ने 184/9 का स्कोर बनाया। रोमानिया के कप्तान रमेश सतीशन को 66 रनों की बढ़िया पारी के लिए लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कॉन्टिनेंटल कप में रोमानिया के रमेश सतीशन ने सबसे ज्यादा 256 रन बनाये, जिसमें 99 रनों की सर्वाधिक पारी भी शामिल रही। गेंदबाजी में रोमानिया के पी विन्दुला और आर अट्टापट्टू एवं माल्टा के फन्यान मुग़ल ने सबसे ज्यादा 7-7 विकेट लिए। पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड रोमानिया के शांतनु वशिष्ट (4/26) के नाम रहा।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment