मेजबान स्पेन ने आइल ऑफ़ मैन को 24 से 26 फरवरी तक खेले गए 6 मैचों की टी20 सीरीज में 5-0 से बुरी तरह हरा दिया। 26 फरवरी की छठे मैच में आइल ऑफ़ मैन की टीम सिर्फ 10 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम स्कोर का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। स्पेन ने आइल ऑफ़ मैन को पहले मैच में 81 रन, तीसरे मैच में 8 विकेट, चौथे मैच में 6 विकेट, पांचवें मैच में 7 विकेट और छठे मैच में 10 विकेट से हराया। दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था।
24 फरवरी को पहले मैच में स्पेन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 177/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आइल ऑफ़ मैन की टीम 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मोहम्मद एहसान को 102 रनों की शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में स्पेन ने 16.4 ओवर में 151/3 का स्कोर बनाया था लेकिन उसके बाद बारिश के कारण आगे खेल नहीं हो सका।
25 फरवरी को तीसरे मैच में आइल ऑफ मैन ने पहले खेलते हुए सिर्फ 66 रन बनाये, जिसके जवाब में स्पेन ने आठवें ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। चार्ली रूमिस्त्रज़ेविच को 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। चौथे मैच में आइल ऑफ़ मैन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 116/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में स्पेन ने 16वें ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। मोहम्मद कामरान को 9 रन देकर 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
26 फरवरी को पांचवें मैच में आइल ऑफ मैन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 132/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में स्पेन ने 13वें ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। शफात अली सैयद को 51 रन बनाने और साथ में 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
छठे मैच में आइल ऑफ मैन की टीम 8.4 ओवर में रिकॉर्ड 10 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में स्पेन ने सिर्फ 2 गेंदों में ही 118 गेंद शेष रहते बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली। बची हुई गेंद के मामले में यह टी20 अंतरराष्ट्रीय की सबसे बड़ी जीत है। मोहम्मद कामरान ने हैट्रिक लिया और स्पेन की तरफ से यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले गेंदबाज बने। आतिफ मोहम्मद को 6 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
6 मैचों की टी20 सीरीज में स्पेन के मोहम्मद एहसान ने सबसे ज्यादा 237 रन बनाये, वहीं मोहम्मद कामरान ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए। पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी मोहम्मद एहसान (102*) के नाम रहा। पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड मोहम्मद कामरान (5/9) के नाम रहा।