T20I में 50 के अंदर ऑल आउट होने वाली टीमें 

जब T20I में टीमें 50 के अंदर ऑल आउट हो गई
जब T20I में टीमें 50 के अंदर ऑल आउट हो गई
तुर्की के नाम टी 20 अंतरराष्ट्रीय के चार सबसे छोटे स्कोर में से तीन दर्ज हैं
तुर्की के नाम टी 20 अंतरराष्ट्रीय के चार सबसे छोटे स्कोर में से तीन दर्ज हैं

हांगकांग (38 vs पाकिस्तान, 2022)

एशिया कप 2022 में 2 सितम्बर को शारजाह में पाकिस्तान के 193/2 के जवाब में हांगकांग की टीम 10.4 में ही सिर्फ 38 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान ने 155 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की।

पनामा (37 vs कनाडा, 2021)

टी20 वर्ल्ड कप अमेरिकाज क्वालीफ़ायर में 246 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पनामा की टीम 17.2 ओवर में सिर्फ 37 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उन्हें 208 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। रनों के लिहाज़ से यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है।

फिलीपींस (36 vs ओमान, 2022)

ओमान में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के एक मैच में फिलीपींस की टीम ओमान के खिलाफ 15.2 ओवर में सिर्फ 36 रन बनाकर ढेर हो गई। जवाब में ओमान ने 2.5 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। बची हुई गेंद (103 गेंद) के हिसाब से यह टी20 अंतरराष्ट्रीय की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

फ़िनलैंड (33 vs डेनमार्क, 2022)

7 मई 2022 को ब्रॉन्डबाई में मेजबान डेनमार्क के 170/5 के जवाब में फ़िनलैंड की टीम 13 ओवर में मात्र 33 रनों पर सिमट गई और 137 रनों से मैच गंवाया।

तुर्की (32 vs ऑस्ट्रिया, 2019)

31 अगस्त 2019 को इलफोव काउंटी में ऑस्ट्रिया के खिलाफ तुर्की की टीम 8.5 ओवर में ही सिर्फ 32 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। गेंद (53) के हिसाब से यह टी20 अंतरराष्ट्रीय की दूसरी सबसे छोटी पारी है। ऑस्ट्रिया ने जवाब में सिर्फ 2.4 ओवर में बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली और बची हुई गेंद (104) के हिसाब से उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया।

थाईलैंड (30 vs मलेशिया, 2022)

4 जुलाई 2022 को चार देशों की टी20 सीरीज के मुकाबले में मेजबान मलेशिया के खिलाफ थाईलैंड की टीम 13.1 ओवर में ही 30 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में मलेशिया ने 3.5 ओवर में ही एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

तुर्की (28 vs लक्जेमबर्ग, 2019)

29 अगस्त 2019 को इलफोव काउंटी में ही लक्जेमबर्ग के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए तुर्की की टीम 11.3 ओवर में सिर्फ 28 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। लक्जेमबर्ग की टीम ने 3.1 ओवर में ही 101 गेंद शेष रहते आठ विकेट से जीत हासिल कर ली।

लेसोथो (26 vs यूगांडा, 2021)

19 अक्टूबर 2021 को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजन क्वालीफ़ायर के एक मैच में लेसोथो की टीम यूगांडा के खिलाफ 12.4 ओवर में सिर्फ 26 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यूगांडा के दिनेश नाकरानी (6/7) ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की और यूगांडा ने 3.4 ओवर में 98 गेंद शेष रहते बिना विकेट खोये एकतरफा जीत हासिल कर ली।

तुर्की (21 vs चेक रिपब्लिक, 2019)

30 अगस्त 2019 को इलफोव काउंटी में चेक रिपब्लिक के खिलाफ तुर्की की टीम सिर्फ 21 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। चेक रिपब्लिक के रिकॉर्ड 278/4 के जवाब में तुर्की की टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय के सबसे कम स्कोर पर आउट हुई। उनकी पारी सिर्फ 8.3 ओवर चली और यह गेंद (51) के हिसाब से भी सबसे छोटी टी20 पारी है। चेक रिपब्लिक ने 257 रनों के विश्व रिकॉर्ड अंतर से एकतरफा जीत हासिल की।

नोट - 16 जुलाई 2022 को फ़िनलैंड में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर मैच में इटली के 210/5 के जवाब में क्रोएशिया की टीम ने 20 ओवर में 44/7 का स्कोर बनाया। हालाँकि ऑल आउट नहीं होने की वजह से उन्हें रिकॉर्ड लिस्ट में नहीं रखा गया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now