हांगकांग में टी20 ईस्ट एशिया कप (East Asia Cup) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मेजबान टीम के अलावा जापान और चीन की टीम भी हिस्सा ले रही है। 15 फरवरी को तीसरे मैच में जापान का सामना चीन से हुआ, जिसमें चौंकाने वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। जापान ने इस मैच में चीन को 180 रनों से बुरी तरह हराया।
जापान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 258/0 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया और जवाब में चीन की टीम 16.5 ओवर में ही 78 रन बनाकर ढेर हो गई। जापान के ओपनरों ने शतक लगाया और दोनों को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दोनों के बीच 258 रनों की साझेदारी हुई, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह ज़जाई और उस्मान घनी (236 vs आयरलैंड, 2019) के नाम दर्ज था।
जापान की तरफ से लाचलान यामामोटो-लेक ने 68 गेंदों में 134 रनों की धुआंधार शतकीय पारी खेली, वहीं कप्तान केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग ने भी 53 गेंदों में 109 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब एक ही मैच में एक टीम के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया। इससे पहले 2022 में चेक रिपब्लिक के सबावून दाविज़ी (115*) और डायलन स्टेन (106) ने बुल्गारिया के खिलाफ एक ही मैच में शतक लगाया था।
साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम ने 20 ओवर की बल्लेबाजी में एक भी विकेट नहीं गंवाया। 2022 में जिब्राल्टर ने बुल्गारिया के खिलाफ 20 ओवर में 213/0 का स्कोर बनाया था।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में 15वीं बार एक पारी में 250 से ज्यादा का स्कोर बना है, जिसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड नेपाल के नाम है जिन्होंने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 314/3 का विशाल स्कोर बनाया था।