15 मौके जब T20I की एक पारी में 250 से ज्यादा का स्कोर बना

15 मौके जब T20I की एक पारी में 250 से ज्यादा का स्कोर बना
15 मौके जब T20I की एक पारी में 250 से ज्यादा का स्कोर बना

T20 अंतरराष्ट्रीय में अभी तक लगभग 2500 मैच खेले गए हैं और अगर बड़े स्कोर की बात करें तो अभी तक टीमों ने 15 बार 250 से ऊपर का आंकड़ा पार किया है। गौरतलब है कि अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में 250 से ज्यादा बार 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बन चुका है, जिसमें सबसे ज्यादा 32 बार भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने इस आंकड़े को पार किया है।

250 से ऊपर के स्कोर की अगर बात करें तो सबसे पहले श्रीलंका ने 2007 में केन्या के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड नेपाल के नाम है। गौरतलब है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में 250 से ऊपर के 14 स्कोर पहले बल्लेबाजी करते हुए ही बने और दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ एक बार ही 250 से ज्यादा का स्कोर बना है।

उन टीमों पर एक नज़र जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 250 से ऊपर का स्कोर बनाया है:

श्रीलंका ने पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में 250 से ऊपर का स्कोर बनाया था
श्रीलंका ने पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में 250 से ऊपर का स्कोर बनाया था

# स्कॉटलैंड (252/3 vs नीदरलैंड्स, 2019)

स्कॉटलैंड ने आयरलैंड में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में 16 सितम्बर, 2019 को नीदरलैंड्स के खिलाफ 250 का आंकड़ा पार किया था। डब्लिन में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉर्ज मुनसे के नाबाद 127 और काइल कोट्ज़र के 89 रनों की मदद से 252/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पीटर सीलार के धुआंधार 96 रनों के बावजूद नीदरलैंड्स की टीम 194/7 का स्कोर ही बना सकी।

# न्यूजीलैंड (254/5 vs स्कॉटलैंड, 2022)

न्यूजीलैंड ने 29 जुलाई, 2022 को एडिनबर्ग में स्कॉटलैंड के खिलाफ 254/5 का स्कोर बनाया था और 102 रनों से एकतरफा जीत हासिल की थी। स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 152/9 का स्कोर ही बना सकी थी। मार्क चैपमैन ने 44 गेंदों में 83 और माइकल ब्रेसवेल ने 25 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

# डेनमार्क (256/5 vs जिब्राल्टर, 2022)

डेनमार्क ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफ़ायर में 29 जून 2022 को 256/5 का विशाल स्कोर बनाया और जवाब में जिब्राल्टर की टीम सिर्फ 124/8 का स्कोर ही बना सकीं एवं 132 रनों से मुकाबला गंवाया। डेनमार्क की तरफ से निकोलस लेग्सगार्ड ने 42 गेंदों में 91 रनों की धुआंधार पारी खेली और साथ ही गेंदबाजी में भी दो विकेट लिए।

# वेस्टइंडीज (258/5 vs दक्षिण अफ्रीका, 2023)

26 मार्च, 2023 को वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 258/5 का स्कोर बनाया था, जिसमें जॉनसन चार्ल्स ने 46 गेंदों में 118 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली थी। हालाँकि जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर ही जीत हासिल करके सबको चौंका दिया था। क्विंटन डी कॉक ने 44 गेंदों में 100 रनों की धुआंधार शतकीय पारी खेली थी।

# जापान (258/0 vs चीन, 2024)

2024 ईस्ट एशिया कप में 15 फरवरी को जापान ने चीन के खिलाफ 258/0 का स्कोर बनाया और पहले विकेट की साझेदारी का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। जापान की तरफ से लाचलान यामामोटो-लेक ने 68 गेंदों में 134 और कप्तान केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग ने 53 गेंदों में 109 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। बड़े लक्ष्य के जवाब में चीन की टीम सिर्फ 78 रनों पर ढेर हो गई और 180 रनों से मैच गंवाया।

# चेक रिपब्लिक (258/2 vs बुल्गारिया, 2022)

चेक रिपब्लिक ने 12 मई 2022 को वलेटा कप में बुल्गारिया के खिलाफ 258/2 का स्कोर बनाया और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 250 का स्कोर दो बार बनाने वाली पहली टीम बनी। जवाब में बुल्गारिया की टीम ने 170/7 का स्कोर बनाया और 88 रनों से मैच गंवाया। चेक रिपब्लिक के सबावून दावीज़ी ने 59 गेंदों में 115 और डायलन स्टेन ने 55 गेंदों में 106 रनों की धुआंधार शतकीय पारी खेली।

# दक्षिण अफ्रीका (259/4 vs वेस्टइंडीज, 2023)

26 मार्च, 2023 को दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 259/4 का स्कोर बनाया था, जिसमें क्विंटन डी कॉक ने 44 गेंदों में 100 रनों की धुआंधार शतकीय पारी खेली थी। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 258/5 का स्कोर बनाया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करके सबको चौंका दिया था।

# श्रीलंका (260/6 vs केन्या, 2007)

2007 वर्ल्ड टी20 में श्रीलंका ने पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में 250 से ऊपर का स्कोर बनाया था। केन्या के खिलाफ जोहांसबर्ग में 14 सितम्बर 2007 को श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनथ जयसूर्या (44 गेंद 88) और महेला जयवर्धने (27 गेंद 65) की धुआंधार पारियों की मदद से 260/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में केन्या की टीम सिर्फ 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी और श्रीलंकाई टीम ने रिकॉर्ड 172 रनों के अंतर से मुकाबला जीता था।

# भारत (260/5 vs श्रीलंका, 2017)

22 दिसंबर 2017 को इंदौर में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में 250 का आंकड़ा पार किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (43 गेंद 118) के धुआंधार शतक और केएल राहुल (49 गेंद 89) की ताबड़तोड़ पारी की मदद से 260/5 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रोहित शर्मा ने उस मैच में सिर्फ 35 गेंदों में शतक बनाया था और सबसे तेज़ शतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

# ऑस्ट्रेलिया (263/3 vs श्रीलंका, 2016)

Australia - 263/3
Australia - 263/3

6 सितम्बर, 2016 को पल्लेकेले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 250 का आंकड़ा पार किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल (65 गेंद 145*) के धुआंधार शतक की मदद से 263/3 का स्कोर बनाया, जो उस समय टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड था। इतने बड़े स्कोर के जवाब में श्रीलंकाई टीम 178/9 का स्कोर ही बना सकी।

# इंग्लैंड (267/3 vs वेस्टइंडीज, 2023)

19 दिसम्बर, 2023 को टरुबा में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 267/3 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसमें फिल सॉल्ट ने 57 गेंदों में 119 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली थी। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 15.3 ओवर में 192 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 75 रनों से मैच गंवाया।

# मलेशिया (268/4 vs थाईलैंड, 2023)

2 अक्टूबर, 2023 को एशियाई खेलों के मैच में मलेशिया ने थाईलैंड के खिलाफ 268/4 का स्कोर बनाया था, जिसमें सैयद अज़ीज़ ने 56 गेंदों में 126 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। जवाब में थाईलैंड की टीम 20 ओवर में 74/9 का स्कोर ही बना सकी थी और मलेशिया ने 194 रनों से एकतरफा जीत हासिल की थी।

# चेक रिपब्लिक (278/4 vs तुर्की, 2019)

चेक रिपब्लिक (278/4)
चेक रिपब्लिक (278/4)

टी20 की नई टीमों में शामिल चेक रिपब्लिक ने 30 अगस्त 2019 को इल्फोव काउंटी, रोमानिया में तुर्की के खिलाफ 278/4 का स्कोर बनाया था और विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी। चेक रिपब्लिक की तरफ से सुदेश विक्रमसेकरा ने 36 गेंदों में 104 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 35 गेंदों के सबसे तेज़ शतक के विश्व रिकॉर्ड को बराबर किया। विशाल स्कोर के जवाब में तुर्की की टीम सिर्फ 21 रन बनाकर ढेर हो गई और चेक रिपब्लिक ने 257 रनों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज़ की।

# अफगानिस्तान (278/3 vs आयरलैंड, 2019)

अफगानिस्तान (278/3)
अफगानिस्तान (278/3)

23 फरवरी, 2019 को अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में 278/3 का स्कोर बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। अफगानिस्तान की तरफ से हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई ने 62 गेंदों में 162 रनों की आतिशी पारी खेली और उस्मान घनी के साथ पहले विकेट के लिए 236 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई। बड़े स्कोर के जवाब में आयरलैंड की टीम 194/6 का स्कोर ही बना सकी।

# नेपाल (314/3 vs मंगोलिया, 2023)

नेपाल के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर
नेपाल के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर

27 सितम्बर, 2023 को एशियाई खेलों में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314/3 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया और पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में 300 से ऊपर का स्कोर बना। इस मैच में नेपाल के कुशल मल्ला ने 50 गेंदों में 137 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी और 34 गेंदों में सबसे तेज़ शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने 10 गेंदों में ही 52 रनों की धुआंधार पारी खेली और 9 गेंदों में ही सबसे तेज़ टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया।

मंगोलिया का यह डेब्यू टी20 अंतरराष्ट्रीय था और 315 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने वह 13.1 ओवर में सिर्फ 41 रन बनाकर ढेर हो गये। नेपाल ने 273 रनों से जीत हासिल की और सबसे बड़ी जीत का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications