# ऑस्ट्रेलिया (263/3 vs श्रीलंका, 2016)
6 सितम्बर, 2016 को पल्लेकेले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 250 का आंकड़ा पार किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल (65 गेंद 145*) के धुआंधार शतक की मदद से 263/3 का स्कोर बनाया, जो उस समय टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड था। इतने बड़े स्कोर के जवाब में श्रीलंकाई टीम 178/9 का स्कोर ही बना सकी।
# इंग्लैंड (267/3 vs वेस्टइंडीज, 2023)
19 दिसम्बर, 2023 को टरुबा में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 267/3 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसमें फिल सॉल्ट ने 57 गेंदों में 119 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली थी। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 15.3 ओवर में 192 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 75 रनों से मैच गंवाया।
# मलेशिया (268/4 vs थाईलैंड, 2023)
2 अक्टूबर, 2023 को एशियाई खेलों के मैच में मलेशिया ने थाईलैंड के खिलाफ 268/4 का स्कोर बनाया था, जिसमें सैयद अज़ीज़ ने 56 गेंदों में 126 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। जवाब में थाईलैंड की टीम 20 ओवर में 74/9 का स्कोर ही बना सकी थी और मलेशिया ने 194 रनों से एकतरफा जीत हासिल की थी।