# चेक रिपब्लिक (278/4 vs तुर्की, 2019)
टी20 की नई टीमों में शामिल चेक रिपब्लिक ने 30 अगस्त 2019 को इल्फोव काउंटी, रोमानिया में तुर्की के खिलाफ 278/4 का स्कोर बनाया था और विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी। चेक रिपब्लिक की तरफ से सुदेश विक्रमसेकरा ने 36 गेंदों में 104 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 35 गेंदों के सबसे तेज़ शतक के विश्व रिकॉर्ड को बराबर किया। विशाल स्कोर के जवाब में तुर्की की टीम सिर्फ 21 रन बनाकर ढेर हो गई और चेक रिपब्लिक ने 257 रनों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज़ की।
# अफगानिस्तान (278/3 vs आयरलैंड, 2019)
23 फरवरी, 2019 को अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में 278/3 का स्कोर बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। अफगानिस्तान की तरफ से हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई ने 62 गेंदों में 162 रनों की आतिशी पारी खेली और उस्मान घनी के साथ पहले विकेट के लिए 236 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई। बड़े स्कोर के जवाब में आयरलैंड की टीम 194/6 का स्कोर ही बना सकी।