# नेपाल (314/3 vs मंगोलिया, 2023)
27 सितम्बर, 2023 को एशियाई खेलों में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314/3 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया और पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में 300 से ऊपर का स्कोर बना। इस मैच में नेपाल के कुशल मल्ला ने 50 गेंदों में 137 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी और 34 गेंदों में सबसे तेज़ शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने 10 गेंदों में ही 52 रनों की धुआंधार पारी खेली और 9 गेंदों में ही सबसे तेज़ टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया।
मंगोलिया का यह डेब्यू टी20 अंतरराष्ट्रीय था और 315 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने वह 13.1 ओवर में सिर्फ 41 रन बनाकर ढेर हो गये। नेपाल ने 273 रनों से जीत हासिल की और सबसे बड़ी जीत का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
Edited by निशांत द्रविड़