टी20 में 250 का स्कोर दो बार बनाने वाली पहली टीम, सीरीज में बने कई चौंकाने वाले रिकॉर्ड

Valletta Cup 2022 Winners - Romania (Photo - European Cricket Twitter)
Valletta Cup 2022 Winners - Romania (Photo - European Cricket Twitter)

10 से 15 मई तक माल्टा में 2022 Valletta Cup का आयोजन हुआ और 6 टीमों के इस टूर्नामेंट के फाइनल में रोमानिया ने मेजबान टीम को हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। लीग स्टेज में माल्टा ने 5 में से 5 मैच जीतकर पहला स्थान हासिल किया था, वहीं रोमानिया ने 5 मैचों में 3 जीत हासिल की थी और बेहतर रन रेट की वजह से फाइनल में प्रवेश किया।

चेक रिपब्लिक ने हंगरी को हराकर तीसरा और बुल्गारिया ने जिब्राल्टर को हराकर पांचवां स्थान हासिल किया। चेक रिपब्लिक ने सीरीज में एक बेहद चौंकाने वाला रिकॉर्ड बनाया और टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो बार 250 का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बनी। उन्होंने बुल्गारिया के खिलाफ 258/2 का विशाल स्कोर बनाया था।

माल्टा ने लीग स्टेज में जिब्राल्टर को 5 विकेट, हंगरी को 45 रन, रोमानिया को 5 विकेट, चेक रिपब्लिक को 2 रन और बुल्गारिया को 6 विकेट से हराया। चैंपियन रोमानिया ने लीग स्टेज में चेक रिपब्लिक को 26 रन, बुल्गारिया को 8 विकेट और जिब्राल्टर को भी 8 विकेट से हराया। चेक रिपब्लिक और हंगरी ने भी 5 मैचों में 3-3 जीत हासिल की, लेकिन नेट रन रेट में रोमानिया से पिछड़ गए। चेक रिपब्लिक ने लीग स्टेज में जिब्राल्टर को 40 रन, बुल्गारिया को 88 रन और हंगरी को 7 विकेट से हराया। हंगरी ने जिब्राल्टर को 4 विकेट, बुल्गारिया को 5 रन और रोमानिया को 6 विकेट से हराया।

जिब्राल्टर ने लीग स्टेज में एकमात्र जीत बुल्गारिया के खिलाफ हासिल की और उन्हें 21 रनों से हराया, लेकिन लीग स्टेज के सभी मैच हारने वाली बुल्गारिया ने पांचवें स्थान के मुकाबले में जिब्राल्टर को हरा दिया।

2022 Valletta Cup में 6 बार 200 से ऊपर का स्कोर बना। चेक रिपब्लिक ने बुल्गारिया के खिलाफ 258/2 और तीसरे स्थान के मुकाबले में हंगरी के खिलाफ 221/5 का स्कोर बनाया था। मेजबान माल्टा ने हंगरी के खिलाफ 206/7 और बुल्गारिया के खिलाफ 205/4 का स्कोर बनाया। बुल्गारिया ने माल्टा के खिलाफ 204/4 का स्कोर बनाया था, वहीं जिब्राल्टर ने बुल्गारिया के खिलाफ 213/0 का स्कोर बनाया। जिब्राल्टर का 213/0 का स्कोर टी20 अंतरराष्ट्रीय का एकमात्र ऐसा स्कोर है जब किसी टीम ने 20 ओवर बल्लेबाजी करके एक भी विकेट नहीं गंवाया।

2022 Valletta Cup में रोमानिया के तरनजीत सिंह ने 6 मैचों में सबसे ज्यादा 357 रन बनाये, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। रोमानिया के ही इजाज़ हुसैन ने 6 मैचों में सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने एक बार पारी में 4 विकेट लिए।

2022 Valletta Cup में कुल मिलाकर 4 शतक लगे। बुल्गारिया के खिलाफ चेक रिपब्लिक के सबावून दावीज़ी ने 115 और डायलन स्टेन ने 106 रन बनाये। रोमानिया के तरनजीत सिंह ने चेक रिपब्लिक के खिलाफ 110 और बुल्गारिया के सैम हुसैन ने माल्टा के खिलाफ 108 रनों की पारी खेली। इसके अलावा गिब्राल्टर के लुईस ब्रूस बुल्गारिया के खिलाफ शतक से चूक गए और 99 रन बनाकर नाबाद रहे।

2022 Valletta Cup में तीन गेंदबाजों ने पारी में 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। तरनजीत सिंह ने माल्टा के खिलाफ फाइनल में 20 रन देकर 4 विकेट लिए। इजाज़ हुसैन ने चेक रिपब्लिक के खिलाफ 28 रन देकर 4 विकेट लिए, वहीं चेक रिपब्लिक के स्मित पटेल ने हंगरी के खिलाफ 34 रन देकर 4 विकेट लिए।

Edited by Prashant