Cricket Records: टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की वह लिस्ट जब किसी टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज़ की    

भारत ने अभी तक एक बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में 10 विकेट से जीत हासिल की है
भारत ने अभी तक एक बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में 10 विकेट से जीत हासिल की है

क्रिकेट के तीनों में से किसी भी फॉर्मेट (टेस्ट क्रिकेट, वन डे या टी20) में 10 विकेट से जीत हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है l खास कर टी20 में तो यह उपलब्धि और भी मायने रखती है, जब हर गेंद पर बल्लेबाज लम्बी हिट लगाने का प्रयास करता है l टी20 के अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबलों में अब तक 20 बार ऐसे अवसर आए जब किसी भी टीम ने 10 विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की है l

यह भी पढ़ें: गेंद के हिसाब से टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय की सबसे छोटी पारियों पर एक नज़र

तो आइए जानते हैं टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के उन 20 अवसर के बारे में जिसमें 10 विकेट से जीत दर्ज हासिल की गई है:

#1 दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान (2 फरवरी 2007)

2 फरवरी 2007 को जोहान्सबर्ग में टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के 14वें मैच में पहली बार किसी भी टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी l इस मैच में 130 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की थी l

#2 ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका (20 सितम्बर 2007)

ऑस्ट्रेलिया ने 20 सितम्बर 2007 को केपटाउन में वर्ल्ड टी20 में श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की थी l 102 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी ऑस्ट्रलियाई टीम ने 58 गेंद शेष रहते ही इस मैच को जीत लिया था l

#3 केन्या बनाम स्कॉटलैंड (1 फरवरी 2010)

केन्या के नैरोबी में खेले गए टी20 मैच में केन्या ने स्कॉटलैंड को 10 विकेट से हराया था l इस मैच में स्कॉटलैंड की टीम 109 रन ही बना सकी थी l जवाब में केन्या ने 7.3 ओवर शेष रहते ही मैच को जीत लिया था l

#4 न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश (3 फरवरी 2010)

टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 10 विकेट से जीत हासिल करने वाली टीमों में चौथा नाम न्यूजीलैंड का है, जिसने हैमिल्टन में बांग्लादेश द्वारा दिए गए 80 रनों का लक्ष्य 8.2 ओवर में ही बिना विकेट खोये पूरा कर लिया था l

#5 केन्या बनाम स्कॉटलैंड (4 फरवरी 2010)

केन्या ने एक बार फिर स्कॉटलैंड को 4 फरवरी 2010 को नैरोबी में 10 विकेट से शिकस्त दी थी l केन्या ने 124 रनों का लक्ष्य 33 गेंद बाकी रहते ही पूरा कर लिया था l

#6 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (23 सितम्बर 2011)

इंग्लैंड ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में 10 विकेट से पहली जीत ओवल के मैदान में वेस्टइंडीज के विरुद्ध दर्ज की थी l इंग्लैंड की टीम ने 126 रनों का लक्ष्य 15.2 ओवरों में प्राप्त कर लिया था l

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

इंग्लैंड ने 2013 में न्यूजीलैंड को 10 विकेट से हराया था
इंग्लैंड ने 2013 में न्यूजीलैंड को 10 विकेट से हराया था

#7 न्यूजीलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे (15 अक्टूबर 2011)

15 अक्टूबर 2011 को हरारे स्पोर्ट्स ग्राउंड में न्यूजीलैंड ने ज़िम्बाब्वे के ऊपर 10 विकेट से जीत दर्ज की थी l इस मैच में न्यूजीलैंड ने 124 का लक्ष्य 13.3 ओवर में ही प्राप्त कर लिया था l

#8 आयरलैंड बनाम केन्या (14 मार्च 2012)

14 मार्च 2012 को दुबई में आयरलैंड ने केन्या के विरुद्ध 72 रनों का लक्ष्य 76 गेंद शेष रहते प्राप्त कर लिया था और 10 विकेट से जीत दर्ज़ की थी l

#9 आयरलैंड बनाम कनाडा (22 मार्च 2012)

इस सूची में अगला स्थान एक बार फिर आयरलैंड के नाम है जिसने 22 मार्च 2012 को दुबई में कनाडा को 9.3 ओवर में 107 रन का लक्ष्य प्राप्त करते हुए 10 विकेट से हराया था l

#10 दक्षिण अफ्रीका बनाम ज़िम्बाब्वे (20 सितम्बर 2012)

20 सितम्बर 2012 में दक्षिण अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध 94 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की थी l वर्ल्ड टी20 का यह मैच श्रीलंका के हम्बनटोटा में खेला गया था l

#11 इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (15 फरवरी 2013)

15 फरवरी 2013 को न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में इंग्लैंड ने 140 रनों का लक्ष्य 12.4 ओवर में पूरा कर टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में दूसरी बार 10 विकेट से जीत दर्ज की थी l

#12 न्यूजीलैंड बनाम पकिस्तान (17 जनवरी 2016)

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हैमिल्टन में 17 जनवरी 2013 को 10 विकेट से हराया था l न्यूजीलैंड की टीम ने 169 रन का लक्ष्य 17.4 ओवर में ही प्राप्त कर लिया था l

#13 भारत बनाम ज़िम्बाब्वे (20 जून 2016)

टी20 अन्तराष्ट्रीय मुकाबलों में 10 विकेट से जीत दर्ज करने की सूची में भारत ने पहली बार 20 जून 2016 को जगह बनाई थी l हरारे में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने 100 रनों का लक्ष्य 13.1 ओवर में ही प्राप्त कर लिया था और यह अभी तक एकमात्र ऐसा मौका है, जब भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज़ की हो l

#14 अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड (20 जनवरी 2017)

इस सूची में अफगानिस्तान ने भी जगह बनाई है जब उसने दुबई में 20 जनवरी 2017 आयरलैंड के विरुद्ध 72 रनों का लक्ष्य 10 विकेट शेष रहते ही प्राप्त हुआ था l

ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक दो बार 10 विकेट से जीत हासिल की है
ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक दो बार 10 विकेट से जीत हासिल की है

#15 पापुआ न्यू गिनी बनाम वानातू (24 मार्च 2019)

24 मार्च 2019 को पोर्ट मोर्स्बी में खेले गए मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी ने वानातू द्वारा दिए गए 57 रन के लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए सिर्फ 3 ओवर में ही हासिल किया था l

#16 नामीबिया बनाम बोत्सवाना (22 मई 2019)

नामीबिया ने 22 मई 2019 को कम्पाला में बोत्सवाना द्वारा दिए गए 47 रन के लक्ष्य को 10 विकेट शेष रहते हुए 3.5 ओवर में ही प्राप्त कर लिया था l

#17 ऑस्ट्रिया बनाम तुर्की (31 अगस्त 2019)

31 अगस्त 2019 को इलफोव काउंटी, रोमानिया में खेले गए मैच में ऑस्ट्रिया ने तुर्की द्वारा दिए गए सिर्फ 33 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर तीसरे ओवर में ही 10 विकेट से जीत दर्ज़ की थीl

#18 ग्रीस बनाम सर्बिया (15 अक्टूबर 2019)

15 अक्टूबर 2019 को कोर्फू में ग्रीस ने सर्बिया द्वारा दिए गए 53 रन के लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए पांचवें ओवर में प्राप्त किया था l

#19 पापुआ न्यू गिनी बनाम बरमूडा (19 अक्टूबर 2019)

19 अक्टूबर 2019 को दुबई में पापुआ न्यू गिनी ने बरमूडा को 10 विकेट से शिकस्त दी थी | इस मुकाबले में उन्होंने 90 रनों के लक्ष्य को बिना कोई विकेट गँवाए 10.2 ओवरों में ही प्राप्त कर लिया था l

#20 ऑस्ट्रेलिया बनाम पकिस्तान (8 नवम्बर 2019)

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में हुए टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पकिस्तान को 10 विकेट से हराया था l इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 107 रनों का लक्ष्य 11.5 ओवर में ही प्राप्त कर लिया था l

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़