एक नज़र साल 2017 की ड्रीम टी20 एकादश पर

EVIN LUIS

नवीनतम और सबसे रोमांचक प्रारूप टी20 ने क्रिकेट के खेलने के तरीके को बदल दिया है। 20 ओवर के मैच तेज होते हैं और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय व टेस्ट क्रिकेट से अलग तरह के कौशल की मांग करते हैं। पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच 17 फरवरी, 2005 को ऑकलैंड में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 44 रन से जीता था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने नाबाद 98 रन बनाए थे। तब से इस प्रारूप ने एक लंबा सफर तय किया है। अब तक 6 आईसीसी विश्वकप टी-20 टूर्नामेंट खेले जा चुके हैं, भारत ने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित उद्घाटन टूर्नामेंट को जीता था और हाल में भारत में खेले गये टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज़ कप को उठाने में क़ामयाब रहा। 2017 में 48 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गये हैं, इस साल इस प्रारूप में कुछ खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और वर्तमान रिकॉर्ड के आधार पर हमने 11 खिलाड़ियों को 2017 की ड्रीम टी 20 एकादश के लिए चुना है, जो इस प्रकार हैं:

टीम संयोजन:

5 बल्लेबाज 1 विकेटकीपर 1 ऑलराउंडर 4 गेंदबाज

एविन लुईस

इस खब्बू बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी के साथ 2017 टी 20 सर्किट पर राज किया है। 9 मैचों में 44.62 की औसत से 357 रन और 154.54 की स्ट्राइक रेट के साथ इस साल टी -20 में एवीन लुईस सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस साल टी20 अंतर्राष्ट्रीय में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं और 9 मैचों में 31 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 9 जुलाई को किंग्स्टन में भारत के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने मेहमानों के खिलाफ 125 रनों का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर खड़ा कर दिया था।

lewisstate

लुईस शक्तिशाली हिटर हैं और उन्होंने विंडीज के लिए शीर्षक्रम पर कई मजबूत पारियां खेली हैं।

कॉलिन मुनरो

munro

डरबन में जन्मे इस बाएं हाथ के कीवी बल्लेबाज के लिए यह साल बहुत अच्छा रहा है। 7 मैच में 37.22 की औसत और 169.69 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ मुनरो ने 224 रन बनाए हैं। मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए शीर्ष क्रम पर कई मैच बदलने वाली पारियां खेली हैं। मुनरो के नाम इस साल दो शतक भी दर्ज हैं और उन्होंने 7 मैचों में 15 छक्के भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर इस साल 4 नवंबर को राजकोट मे भारत के खिलाफ आया था जहां उन्होंने मेजबानों के खिलाफ अपने करियर का बेस्ट स्कोर बनाते हुए 109* रन की पारी खेली।

munrostate

मुनरो टीम को धुंआधार शुरुआत देने के लिए लुईस के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।

विराट कोहली

kohli

भारत की यह रन मशीन क्रिकेट के हर फॉर्मेट में इस साल कामयाबी के शिखर पर रही है। टी-20 में इस साल खेले 10 मैच में 37.37 की औसत और 152.55 की स्ट्राइक रेट से विराट कोहली ने 299 रन बनाए हैं। कोहली के नाम इस साल 2 अर्धशतक हैं और 10 मैच में 8 छक्के भी उन्होंने लगाए हैं। इस साल कोहली ने 6 सितंबर को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज़्यादा 82 रन बनाये थे।

kohlistate

कोहली नंबर 3 पर इस टीम के लिए फिट बैठते हैं।

एबी डीविलियर्स

ab

जब बात टी -20 की आती है तो मिस्टर 360 इस फॉर्मेट में एकदम फिट बैठते है। उनकी बल्लेबाजी शैली और अजीबो ग़रीब शॉट्स इस प्रारूप में उन्हें सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बनाते हैं। इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने 7 मैचों में 50.66 की औसत और 152 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं और इस साल टी -20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर हैं। डीविलियर्स ने इस साल दो अर्धशतक जमाये हैं और अपने 7 मैचों में 8 छक्के लगाए हैं। इस साल उनका सर्वोच्च स्कोर साउथम्प्टन में 21 जून को इंग्लैंड के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने नाबाद 65 रन बनाए थे।

abstate

डीविलियर्स के पास मध्यम और आखिरी ओवरों में किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को बिखरने की क्षमता है और टी- 20 में वह सर्वश्रेष्ठ मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। एबीडी नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए फिट हैं।

डेविड मिलर

davidmiller

दक्षिण अफ्रीका का यह खिलाड़ी इस साल टी -20 में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले अपने 11 मैच में डेविड मिलर ने 30.37 की औसत और 152 की स्ट्राइक रेट के साथ अपने नाम 243 रन किए हैं। मिलर ने इस साल एक शतक भी बनाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर इस साल 29 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में धुंआधार नाबाद 101 रन बनाये थे।

davidstate

मिलर इस लिस्ट में नंबर 5 पर परफेक्ट हैं।

एमएस धोनी

dhonii

टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा नाम महेंद्र सिंह धोनी हैं। उनके पास इस साल 10 मैचों में 33.8 की औसत से 169 रन हैं और 131 की स्ट्राइक रेट है। धोनी के नाम पर एक अर्धशतक और 6 छक्के भी हैं। इस साल उनका सबसे बड़ा स्कोर बैंगलोर में इंग्लैंड के खिलाफ 1 फरवरी को आया था, जहां उन्होंने 56 रन बनाए थे। यह उनका पहली टी -20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक था। धोनी ना सिर्फ धुंआधार पारी के लिए जाने जाते है बल्कि मुश्किल घड़ी में टीम के लिए जरूरत के अनुसार बल्लेबाजी के लिए भी पहचाने जाते हैं। वह खेल में अब तक के सबसे ठंडे दिमाग वाले खिलाड़ियों में से एक है। यह कौशल उनको इस प्रारूप में उत्कृष्ट कप्तान बनाता है।

dhoni

धोनी इस टीम का नेतृत्व करेंगे और नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे, साथ ही विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी भी निभायेंगे।

कार्लोस ब्रैथवेट

carlos

वेस्टइंडीज टीम का यह बड़ा नाम खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर्स में से एक है। वह बल्ले और गेंद दोनों के साथ योगदान दे सकते हैं और निचले मध्य क्रम में जबरदस्त पॉवर हिटिंग की बदौलत मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। ब्रैथवेट ने 2017 के 9 मैचों में 48 की औसत और 115.66 की स्ट्राइक रेट के साथ अपने नाम पर 96 रन बनाए।

carlos1

ब्रैथवेट के लिए गेंद के साथ भी यह साल अच्छा रहा है। 9 मैचों में 14.5 की औसत, 6.82 की इकॉनमी, और 12.7 की स्ट्राइक रेट के साथ 12 विकेट लिए हैं। उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े इस साल 16 सितंबर को चेस्टर-ली-स्ट्रीट में इंग्लैंड के खिलाफ आए, जहां उन्होंने 20 रन देकर 3 विकेट लिए। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ टी -20 इंटरनेशनल प्रदर्शन है।

carlos2

ब्रैथवेट टीम के लिए नंबर 7 पर उतरेंगे।

राशिद खान

rashidkhan

अफगानिस्तान के इस 19 वर्षीय खिलाड़ी के लिए यह साल शानदार रहा है। 10 मैचों में 9.41 की औसत, 4.57 की इकॉनमी और 12.3 की स्ट्राइक रेट के साथ 17 विकेट लेकर राशिद खान इस साल टी -20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा इस साल 10 मार्च को ग्रेटर नोएडा में आयरलैंड के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने सिर्फ 3 विकेट देकर 5 विकेट झटके थे। ये अब भी उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ टी -20 इंटरनेशनल प्रदर्शन है।

rashidstate

राशिद नंबर 8 पर टी-20 एकादश के लिए परफेक्ट खिलाड़ी हैं।

केसरिक विलियम्स

williams

इस टीम में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी का दबदबा कायम है। वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज के लिए गेंद के साथ बहुत अच्छा साल रहा है। 9 मैचों में 12.88 की औसत, 6.95 की इकॉनमी और 11.1 की स्ट्राइक रेट के साथ केसरिक विलियम्स ने 17 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। विलियम्स इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 3 जून को आया था, जहां उन्होंने 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। यह अब भी उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ टी -20 इंटरनेशनल आंकड़े हैं।

williamsstate

यह कैरिबियन खिलाड़ी टीम के लिए नंबर 9 पर उतरेगा।

यजुवेन्द्र चहल

ychahal

भारत के लेग स्पिनर के लिए यह सीजन काफी अच्छा साबित हुआ है। वह इस साल टी -20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे नंबर के खिलाड़ी है, जिसने 9 मैच में 16.66 की औसत से, 7.46 की इकॉनमी और 13.4 की स्ट्राइक रेट के साथ अपने नाम 15 विकेट किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस साल 1 फरवरी को बैंगलोर में इंग्लैंड के खिलाफ था, जहां उन्होंने 25 रन देकर 6 विकेट लेकर विरोधियों को पस्त कर दिया था। ये अब भी चहल के करियर का सर्वश्रेष्ठ टी-20 इंटरनेशनल आंकड़ा है।

chahal

चहल इस टीम के लिए नंबर 10 पर फिट होते हैं।

जसप्रीत बुमराह

bumrah

जसप्रीत बुमराह ने गेंद के साथ इस वर्ष काफी अच्छा प्रदर्शन दिया है। उन्होंने 9 मैचों में 12 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका औसत 12.41 का, इकॉनमी 7.04 की और स्ट्राइक रेट 14.8 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस साल 1 फरवरी को बैंगलोर में इंग्लैंड के खिलाफ देखने को मिला था, जहां उन्होंने 14 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

bumrahstate

बुमराह अपने सटीक यॉर्कर के साथ डेथ ओवर में बहुत प्रभावी साबित होते हैं और अपनी इस ख़ूबी के कारण वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय टीम का अभिन्न अंग बन गये है। लेखक- आदि कुमार अनुवादक- सौम्या तिवारी