केसरिक विलियम्स
इस टीम में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी का दबदबा कायम है। वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज के लिए गेंद के साथ बहुत अच्छा साल रहा है। 9 मैचों में 12.88 की औसत, 6.95 की इकॉनमी और 11.1 की स्ट्राइक रेट के साथ केसरिक विलियम्स ने 17 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। विलियम्स इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 3 जून को आया था, जहां उन्होंने 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। यह अब भी उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ टी -20 इंटरनेशनल आंकड़े हैं।
यह कैरिबियन खिलाड़ी टीम के लिए नंबर 9 पर उतरेगा।
Edited by Staff Editor