बीसीसीआई (BCCI) ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की महिला खिलाड़ियों की फीस पुरुष खिलाड़ियों के बराबर कर दी। इस फैसला की काफी तारीफ की जा रही है। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी इस फैसले को लेकर अपनी राय रखी है।
बीसीसीआई ने भारतीय महिला खिलाड़ियों को लेकर अहम फैसला लिया, जिसमें भेदभाव से निपटने के लिए पुरुष और महिला खिलाड़ियों की मैच फीस एक समान रखने का निर्णय लिया। बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर लिखा कि 'हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं। इसलिए पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी।’
बीसीसीआई के इस फैसले पर तापसी पन्नी और अनुष्का शर्मा ने खुशी जताई। तापसी पन्नी जिन्होंने मिताली राज की जिंदगी पर बनी फिल्म में मिताली का किरदार निभाया था उन्होंने इस फैसले को लेकर एक ट्वीट किया। तापसी ने लिखा,
बराबरी का काम और बराबरी की फीस को लेकर एक बड़ा कदम। एक उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद बीसीसीआई।
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस और झूलन गोस्वामी की बायोपिक में जल्द ही नजर आने वालीं अनुष्का शर्मा ने भी इसे लेकर बीसीसीआई की तारीफ की। उन्होंने इससे सम्बंधित एक न्यूज़ को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और साथ में तीन ताली बजाने वाली इमोजी बनाई।
बता दें, चकदा एक्सप्रेस नामक फिल्म में अनुष्का मुख्य किरदार निभा रही हैं और इसके लिए जमकर क्रिकेट का अभ्यास भी कर रही हैं। यह बायोपिक दिग्गज भारतीय गेंदबाज झूलन गोस्वामी पर आधारित होगी।
बीसीसीआई के इस फैसले को कई मायनों में ऐतिहासिक माना जा रहा है। उनका ऐसा कदम दुनिया के लिए मिसाल बताया जा रहा है। कई बड़े खिलाड़ियों ने भी इस फैसले की तारीफ की है और इस पर अपनी खुशी जताई है।