अबू धाबी T10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के 10वें मुकाबले में टीम अबू धाबी का मुकाबला पुणे डेविल्स के बीच होने वाला है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम 5:30 बजे से शुरू होगा।
टीम अबू धाबी अपने ग्रुप में आखिरी स्थान पर हैं और वो अभी तक अपने दोनों मुकाबलों को हार चुके हैं। अभी तक टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिसके कारण लगातार उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ पुणे डेविल्स ने 2 में से सिर्फ एक मैच जीता है और वो अभी तीसरे स्थान पर हैं। दोनों ही टीमें में धुरंधर खिलाड़ियों की कमी नहीं है और इस मैच में जीतना दोनों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है।
T10 लीग के लिए दोनों टीमें
टीम अबू धाबी
क्रिस गेल, ल्यूक राइट, नवीन उल हक, पॉल स्टर्लिंग, उस्मान शिनवारी, ओबेद मैकॉय, जेमी ओवरटन, नजीबुल्लाह, बेन डकट, रोहन मुस्तफा, कार्तिक मेइयप्पन, लियो जूलियन, कुशल मल्ला, टॉम हेल्म और जो क्लार्क।
पुणे डेविल्स
मोहम्मद आमिर, हार्डस विल्जोन, चैडविक वॉल्टन, टॉम कैडमोर, मोनिर होसैन, डेवॉन थॉमस, डार्विश रसूली, नासिर होसैन, केनर लुइस, आसिफ खान, मोहम्मद बूटा, सैम विसीनेवस्की, व्रीत्या अरविंद, करन केसी और मुनीस अंसारी।
T10 के दसवें मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI
टीम अबू धाबी
क्रिस गेल, ल्यूक राइट, नवीन उल हक, पॉल स्ट्रलिंग, बेन डकेट, उस्मान शिनवारी, ओबेद मैकॉय, जेमी ओवरटन, नजीबुल्लाह जादरान, रोहन मुस्तफा औऱ जो क्लार्क।
पुणे डेविल्स
केनर लुइस, चैडविक वॉल्टन, मोहम्मद आमिर, नासिर होसैन, हार्डस विल्जोन टॉम कैडमोर, डार्विश रसूली, आसिफ खान, करन केसी, मुनीस अंसारी और सैम विसीनेवस्की।
मैच डिटेल
मैच - टीम अबू धाबी vs पुणे डेविल्स
तारीख - 31 जनवरी 2021, भारतीय समयअनुसार शाम 5:30 बजे
स्थान - शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी
पिच रिपोर्ट
अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में फ्लैट विकेट देखने को मिले हैं और यह पूरी तरह से बल्लेबाजों के ही पक्ष में रह रही है। इस मैच के दौरान एक बार फिर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है, लेकिन स्पिनर्स भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना बहुत ही सही विकल्प साबित हो सकता है।
TAB vs PD के बीच T10 मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion: चैडविक वॉल्टन, क्रिस गेल, ल्यूक राइट, केनर लुइस, टॉम कैडमोर, रोहन मुस्तफा, पॉल स्टर्लिंग, नासिर होसैन, नवीन उल हक, जेमी ओवरटन, मोहम्मद आमिर।
कप्तान - क्रिस गेल, उपकप्तान - चैडविक वॉल्टन