अबू धाबी T10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में 6 फरवरी को दो मुकाबले खेले जाने वाले हैं। सबसे पहले टीम अबू धाबी और कलंदर्स के बीच तीसरे और चौथे स्थान के लिए मुकाबला होगा, जोकि शाम 6:45 से खेले जाने वाला है।
कलंदर्स टीम का प्रदर्शन T10 के लीग स्टेज में जबरदस्त रहा था। हालांकि वहां वो आखिरी लीग मैच हारे थे और इसके बाद तीसरे स्थान के साथ वो प्लेऑफ में गए। प्लेऑफ में कलंदर्स को टीम अबू धाबी ने ही शिकस्त दी थी और वो फाइनल में जगह बनाने से चूक गए थे। कलंदर्स के लिए पिछले दो मुकाबले काफी खराब रहे, लेकिन वो इस सीजन का अंत जीत के साथ करना चाहेंगे।
दूसरी तरफ टीम अबू धाबी का यह टूर्नामेंट मिक्स ही रहा है, लेकिन पिछले कुछ मैच उनके जबरदस्त रहे थे और उन्होंने प्लेऑफ में जगह बनाई। हालांकि उन्हें एलिमिनेटर 2 में नॉर्थन वॉरियर्स के हाथों शिकस्त मिली थी। इस मैच में गेल के ऊपर भी सभी की नजर रहने वाली है।
T10 लीग के लिए दोनों टीमें
टीम अबू धाबी
ल्यूक राइट, बेन कॉक्स, अविष्का फर्नान्डो, क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, लियोनार्डो जुलियन, कुशाल मल्ला, क्रिस मॉरिस, ओबेद मैकॉय, कार्तिक मेइयप्पन, रोहन मुस्तफा, उस्मान शिनवारी, नवीन उल हक, हेडन वॉल्श जूनियर, नजीबुल्लाह जादरान, जो क्लार्क, पॉल स्टर्लिंग और बेन डकट
कलंदर्स
शाहिद अफरीदी, टॉम बैंटन, क्रिस जॉर्डन, समित पटेल, फिल सॉल्ट, सोहेल तनवीर, आसिफ अली, अहमद दनियाल, सोहेल अख्तर, शरजील खान, सुल्तान अहमद, फैयाज अहमद, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद ताहा, खुर्शिद अनवर, बेन डंक।
T10 के तीसरे स्थान के लिए होने वाले प्लेऑफ मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
टीम अबू धाबी
क्रिस गेल, पॉल स्टर्लिंग, ल्यूक राइट, जो क्लार्क, बेन डकेट, टॉम हेल्म, ओबेद मैकॉय, जेमी ओवरटन, नवीन उल हक, रोहन मुस्तफा और नजीबुल्लाह जादरान।
कलंदर्स
शरजील खान, टॉम बैंटन, सोहेल अख्तर, क्रिस जॉर्डन, बेन डंक, अहमद दनियाल, सोहेल तनवीर, शाहिद अफरीदी, समित पटेल, मोहम्मद जाहिद और सुल्तान अहमद।
मैच डिटेल
मैच - टीम अबू धाबी vs कलंदर्स, तीसरे स्थान के लिए प्लेऑफ मैच
तारीख - 6 फरवरी 2021, भारतीय समयअनुसार शाम 6:45 बजे
स्थान - शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी
पिच रिपोर्ट
पिछले कुछ मुकाबलों में पहली पारी में बनने वाले स्कोर में गिरावट आई है और प्लेऑफ मुकाबले में भी 100 रन चेस करने मुश्किल हो रहे हैं। हालांकि फिर भी शेख जायेद स्टेडियम में अच्छी विकेट की उम्मीद की जा सकती है और यहां 110-115 का स्कोर काफी हो सकता है। दोनों टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर ही होगी।
TAD vs QAL के बीच T10 मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: बेन डकेट, सोहेल अख्तर, टॉम बैंटन, शरजील खान, क्रिस गेल, समित पटेल, पॉल स्टर्लिंग, अहमद दनियाल, सुल्तान अहमद, टॉम हेल्म और जेमी ओवरटन।
कप्तान - सोहेल अख्तर, उपकप्तान - क्रिस गेल
Fantasy Suggestion #1: बेन डकेट, सोहेल अख्तर, टॉम बैंटन, ल्यूक राइट, क्रिस गेल, जो क्लार्क, पॉल स्टर्लिंग, अहमद दनियाल, क्रिस जॉर्डन, टॉम हेल्म और जेमी ओवरटन।
कप्तान - पॉल स्टर्लिंग, उपकप्तान - टॉम बैंटन