ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वन-डे में बुरे व्यवहार के लिए ताहिर पर लगा जुर्माना

अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को इस बात पुष्टि की है। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम पर धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी के बयान के मुताबिक, ताहिर ने अंपायरों द्वारा लगातार शांत रहने का अनुरोध करने की बात को न मानते हुए उनका अनादर किया। उन्हें आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 का दोषी पाया गया है, जिसमें खेल भावना को नुकसान पहुंचाना शामिल है। उनके खाते में दो नकारात्मक अंक भी जुड़ गए हैं। अगर ताहिर के हिस्से में अगले दो साल के अंदर चार या उससे ज्यादा नकारात्मक अंक जुड़ जाते हैं तो उन पर एक टेस्ट मैच, दो एकदिवसीय या दो टी-20 मैचों का प्रतिबंध लग सकता है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस पर धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना और बाकी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगा है। डू प्लेसिस और ताहिर ने अपनी गलती मानी है और आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा दी गई सजा को मंजूर किया है। --आईएएनएस

App download animated image Get the free App now