ताइपे टी10 लीग - आज के मैच की फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और प्लेइंग इलेवन अपडेट

ताइपे टी10 लीग
ताइपे टी10 लीग

ताइवान में आज से ताइपे टी19 लीग की शुरुआत हो गई है। दूसरा मुकाबला सुबह 11 बजे से खेला जाएगा। ये मैच सिंचू टाइटंस और मनोज कृपलानी के नेतृत्व वाली टीसीए इंडियंस के बीच होगा। इंडियंस की टीम अपने अनुभवी कप्तान कृपलानी के ऊपर काफी निर्भर करेगी और जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।

Ad

दोनों टीमों की पूरी लिस्ट

सिंचू टाइटंस : रघुराम (कप्तान), आशीष कुमार पांडे, एकनाथ सरकार, जमी हेमा गणेश, जोयाल फ्रैंसिस, करुणानिधि, मणिकंदन, नितेश गुप्ता, प्रमोद कुमार मंडल, रचित अग्रवाल, थॉमस रयेन, वेंकटेश गौदार, वेंकी रेबल, विजय गणिशेट्टी, विजय कुमार और विनय एम एस।

टीसीए इंडियंस : मनोज कृप्लानी (कप्तानी), अजय गुप्ता, अमित कुमार बेडाका, गिरीश हीरानंदानी, जयसिवा गणेशमूर्ति, किशोर कृष, कृष वीरा, क्रिश्नेंदू चटर्जी, मुरुगन सुब्रमणी, नीरज सिंह पटेल, पार्थीबेन चिन्नामुथु, प्रवीण कुमार चिट्टेम, सुदीप कुमार सिन्हा, विवेक हेगड़े और विवेक कुमार महतो।

प्लेइंग इलेवन अपटेड

सिंचू टाइटंस

वेंकटेश गौदार (विकेटकीपर), जोयाल फ्रेंसिस, रचित अग्रवाल, नितेश गुप्ता, विजय कुमार, रघुराम (कप्तान), आशीष कुमार, विजय गणिशेट्टी, करुणा निधि, थॉमस रयेन और एकनाथ सरकार।

टीसीए इंडियंस

प्रवीण चित्तेम (विकेटकीपर), अमित बेडाकासस, पार्थीबेन चिन्नामुथु, विवेक हेगड़े, मनोज कृपलानी (कप्तानी), मुरुगन सुब्रमणी, कृष वीरा, नीरज पटेल, किशोर कृष्णागिरी, मनोज डॉस और जयसिवा गणेशमूर्ति।

मैच डिटेल

सिंचू टाइटंस vs टीसीए इंडियंस

25 अप्रैल, सुबह 11 बजे से

यिंगफेंग ग्राउंड

पिच रिपोर्ट

इस मैच में बारिश के खलल की पूरी आशंका है। आसमान में बादल छाए रहेंगे, इसलिए शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

फैंटेसी टीम के लिए सुझाव

आप अपनी फैंटेसी टीम के लिए इस प्लेइंग इलेवन का चयन कर सकते हैं। नीचे इस प्लेइंग इलेवन के सभी खिलाड़ियों की पूरी डिटेल दी गई है।

वेंकटेश गौदार, अमित बेडाका, पार्थबेन चिन्नामुथु, विजय कुमार, रचित अग्रवाल, मनोज कृपलानी, नितेश गुप्ता, नीरज पटेल, थॉमस नेल, विजय गणिशेट्टी और जॉयल फ्रैंसिस।

रचित अग्रवाल को कप्तान और मनोज कृपलानी को उपकप्तान बनाया जा सकता है।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications