ताइपे टी10 लीग का पूरा शेड्यूल, टाइम टेबल, मैच लिस्ट, टीम और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

ताइपे टी10 लीग 2020
ताइपे टी10 लीग 2020

कोरोना वायरस के कारण जहां पूरी दुनिया में इस वक्त लॉकडाउन चल रहा है और सभी तरह की खेल गतिविधियां बंद हैं। वहीं दूसरी तरफ ताइवान में आज से टी10 लीग की शुरुआत हो रही है। ताइवान की ताइपे टी10 लीग का ये पहला संस्करण है और इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस लीग के सभी मैच शनिवार और रविवार को ही खेले जाएंगे और रोज 3 मुकाबले खेले जाएंगे। सभी टीमें अपने ग्रुप में एक दूसरे से एक-एक बार खेलेंगी। इसके बाद सभी टीमों की जीत-हार के आधार पर उनकी रैंकिंग का फैसला होगा।

Ad

ताइपे टी10 लीग में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की लिस्ट

ग्रुप ए

हिसिंचू टाइटन्स, ताइवान डेयरडेविल्स, टीसीए इंडियंस, ताइवान ड्रैगन्स।

ग्रुप बी

सियायी स्विंगर्स, पीसीसीटी यूनाईटेड, आईसीसीटी स्मैशर्स और एफसीसी फोरोमसैन्स।

ताइपे टी10 लीग का पूरा शेड्यूल

शनिवार, 25 अप्रैल

हिसिंचू टाइटन्स vs ताइवान डेयरडेविल्स, सुबह 9 बजे से

हिसिंचू टाइटन्स vs टीसीए इंडियंस, सुबह 11 बजे

एफसीसी फोरोमसैन्स vs सियायी स्विंगर्स, दोपहर 1 बजे से

रविवार, 26 अप्रैल

ताइवान डेयरडेविल्स vs टीसीए इंडियंस, सुबह 9 बजे से

पीसीसीटी यूनाईटेड vs आईसीसीटी स्मैशर्स, सुबह 11 बजे से

टीसीए इंडियंस vs ताईवान ड्रैगन्स, दोपहर 1 बजे से

शनिवार, 2 मई

हिसिंचू टाइटन्स vs ताइवान ड्रैगन्स, सुबह 9 बजे से

ताइवान डेयरडेविल्स vs ताइवान ड्रैगन्स, सुबह 11 बजे से

पीसीसीटी यूनाईटेड vs एफसीसी फोरोमसैन्स , दोपहर 1 बजे से

रविवार, 3 मई

आईसीसीटी स्मैशर्स vs एफसीसी फोरोमसैन्स, सुबह 9 बजे से

आईसीसीटी स्मैशर्स vs सियायी स्विंगर्स, सुबह 11 बजे से

पीसीसीटी यूनाईटेड vs सियायी स्विंगर्स, दोपहर 1 बजे से

ग्रुप ए और ग्रुप बी से अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली दो टीमों सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। वहीं 3 से 8 नंबर की टीमें क्वालीफिकेशन पूल में एक दूसरे से भिड़ेंगी। क्वालीफिकेशन पूल में से दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

9 मई से 16 मई तक क्वालीफिकेशन पूल के मुकाबले होंगे। इसके बाद 17 मई को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

ताइपे टी10 लीग को ऑनलाइन कहां पर देखें ?

ताइपे टी20 लीग को आप ऑनलाइन माइ टीम11 के स्पोर्ट्स टाइगर एप्प पर देख सकते हैं।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications