वापसी के लिए क्रिकेट से जुड़े लोगों से सलाह ले रहा हूं : सुरेश रैना

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना वापसी के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं, इसमें फिटनेस भी एक है। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी हो या अन्य कोई जगह हो, रैना हर जगह सक्रिय दिख रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने टीम में वापस आने के लिए किये जाने वाले प्रयासों को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैंने अपने खेल में परिवर्तन करने के अलावा इससे जुड़े व्यक्तियों से बातचीत भी कर रहा हूं।

रैना ने खेल से जुड़े लोगों से सलाह लेने की बात इसलिए कही है क्योंकि कुछ दिनों पहले सचिन तेंदुलकर से नेट्स पर उनकी बातचीत के फोटो देखने को मिले थे। रैना ने कहा कि मैं वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूँ और आप युवराज सिंह को देखिये, वह मेहनत करके वापस आए हैं।

आगे उन्होंने कहा कि मैंने सचिन तेंदुलकर से भी बात की है और उन्होंने मुझे कहा कि खेल का आनन्द उठाओ, आपने काफी कुछ किया है इसलिए कुछ भी साबित करने की कोई जरुरत नहीं है। सब अच्छा है। सुरेश रैना फिलहाल दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू के सदस्य हैं।

बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज ने अपना अंतिम टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मैच बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में खेला था। इसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई है। वेस्टइंडीज दौरे की बात हो या चैम्पियंस ट्रॉफी, रैना को बाहर ही बैठना पड़ा है। इसके अलावा हाल ही में समाप्त हुए श्रीलंका दौरे पर भी भारतीय टीम में सुरेश रैना को जगह नहीं देते हुए केदार जाधव और मनीष पांडे को तरजीह दी गई थी।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले रैना ने कहा था कि वह 2019 विश्वकप में खेलना चाहते हैं और उनकी इच्छा है कि उनकी बेटी उन्हें चीयर करे। उन्होंने कहा था कि मैंने अपनी बेटी के लिए एक बार फिर कड़ी मेहनत करके टीम में आने का मन बनाया है और इससे उसका भविष्य बनाया जा सकता है।

Edited by Staff Editor