Tamil Nadu Ranji Trophy Squad Announced : तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी रणजी ट्रॉफी के पहले मैच के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। तमिलनाडु का पहला मुकाबला 11 से 14 अक्टूबर के बीच सौराष्ट्र से कोयंबटूर में है। इस बार टीम की कप्तानी लेफ्ट ऑर्म स्पिनर साई किशोर को सौंपी गई है। वो इससे पहले भी रणजी ट्रॉफी में टीम की कप्तानी कर चुके हैं और उन्हें एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। जबकि पिछले सीजन जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है।
हाल ही में दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए संदीप वारियर और बाबा इंद्रजीत इंजरी का शिकार हो गए थे। ये दोनों इंडिया सी के लिए खेल रहे थे। हालांकि इसके बावजूद इनको तमिलनाडु की टीम में शामिल किया गया है। संदीप वारियर को इंडिया बी के खिलाफ दूसरे राउंड के मैच में चोट लगी थी। जबकि बाबा इंद्रजीत को तीसरे राउंड में इंडिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए इंजरी हुई थी। हालांकि इसके बावजूद वो चौथी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आए थे।
तमिलनाडु की इस टीम में बॉलिंग ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को शामिल नहीं किया गया है। दरअसल वॉशिंगटन सुंदर इस वक्त भारतीय टीम का हिस्सा हैं। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। इसी वजह से रणजी ट्रॉफी के लिए उनका सेलेक्शन नहीं हुआ। जबकि 18 साल के सी आंद्रे सिद्धार्थ को पहली बार रणजी ट्रॉफी टीम में जगह मिली है। बुची बाबू टूर्नामेंट में उन्होंने 115 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेली थी और इसी वजह से रणजी ट्रॉफी के लिए उनका चयन हुआ था।
रणजी ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु की पूरी टीम
अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो टीम इंडिया के लिए खेल चुके विजय शंकर को भी टीम में जगह मिली है। इसके अलावा शाहरुख खान और लक्ष्य जैन जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं। तमिलनाडु की पूरी टीम इस प्रकार है।
आर. साई किशोर (कप्तान), एन. जगदीसन (उप कप्तान), बी. इंद्रजीत, बी. साई सुदर्शन, विजय शंकर, प्रदोष रंजन पॉल, एम. शाहरुख खान, बूपति वैष्ण कुमार, एस. मोहम्मद अली, सी. आंद्रे सिद्दार्थ , एस. अजित राम, एस. लोकेश्वर, एस. लक्ष्य जैन, संदीप वारियर, गुरजापनीत सिंह, एम. मोहम्मद, आर. सोनू यादव और एम. सिद्धार्थ।