टीम इंडिया के प्रमुख ऑफस्पिनर रविचंद्रन अश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीए) में नई टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे। द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार अश्विन तमिलनाडु घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े ट्रांसफर में शामिल हुए। जॉली रोवर्स ने उन्हें गत चैंपियन विजय क्रिकेट क्लब से खरीद लिया है। गुरुवार का दिन खिलाड़ियों का नामांकन करने का आखिरी दिन था। टीएनसीए (तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन) फर्स्ट डिवीज़न लीग का पहला मैच अगले सप्ताह खेला जाएगा। अश्विन के अलावा रोवर्स ने ग्रैंड स्लैम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज एम. शाहरुख खान और बाएं हाथ के स्पिनर डीटी चंद्रशेखर को भी अपनी टीम में लिया है। अश्विन को भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे में मुख्य भूमिका निभाना है, जिसकी शुरुआत जुलाई से होगी। इस बीच अलवरपेट क्रिकेट क्लब ने पंजाब के दो खिलाड़ी गुरकीरत सिंह मान और युवा अभिषेक शर्मा से करार किया है। विजय क्रिकेट क्लब ट्रांसफर प्रक्रिया में ज्यादा सक्रीय नहीं रहा क्योंकि उसके पास पहले से ही मजबूत बल्लेबाजी क्रम मौजूद है। यूएफसीसी (टी. नगर) ने सौराष्ट्र के ऑलराउंडर चिराग जानी और ग्रैंड स्लैम ने जम्मू-कश्मीर के इयान देव सिंह से करार किया है। बता दें की देव सिंह पिछले वर्ष रणजी सत्र में सर्वश्रेष्ठ रन बनाने वाले वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवे स्थान पर थे। उन्होंने 8 मैचों में 773 रन बनाए थे। वह अपनी टीम से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने मध्यप्रदेश के ऑलराउंडर जलज सक्सेना और गणेश सतीश को शामिल किया है। इसके साथ ही यंग स्टार ने युवा निधीश राजगोपाल से भी करार किया है। हार्दिक और कृनाल पंडया भी टूर्नामेंट में एक साथ खेलते नजर आएंगे। उन्हें स्वराज क्रिकेट क्लब ने अपनी टीम में जोड़ा है। प्रत्येक टीम को प्रतिस्पर्धा के दौरान अंतिम एकादश में दो बाहरी राज्यों के खिलाड़ियों को शामिल करने की इजाजत है।