आईपीएल की तर्ज़ पर शुरू होने वाली तमिलनाडु प्रीमीयर लीग में भी बड़े नाम जुड़ना शुरू हो चुके हैं। इससे पहले इस लीग ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या के साथ अनुबंध किया और अब पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी ऑलराउंडर लांस क्लूज़नर भी इस लीग का हिस्सा हो गए हैं। लांस क्लूज़नर एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि बतौर कोच तमिलनाडु प्रीमीयर लीग की टीम लिका कोवाई किंग्स के साथ जुड़े हैं। अपने वक़्त के बेहतरीन हरफ़मनौला खिलाड़ी क्लूज़नर का साथ मिलने से इस टीम को तो फ़ायदा होगा ही साथ ही तमिलनाडु प्रीमीयर लीग शुरू होने से पहले ही सुर्ख़ियों में आ गई है। हाल ही में लांस क्लूज़नर का अनुबंध ज़िम्बाब्वे के साथ ख़त्म हुआ है, जहां वह बल्लेबाज़ी कोच की भूमिका में थे। क्लूज़नर प्रोटियाज़ के लिए 171 वनडे और 49 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट में डेब्यू करने वाले क्लूज़नर को 1999 वर्ल्डकप के लिए भी याद किया जाता है जहां वह अकेले दम पर दक्षिण अफ़्रीका को फ़ाइनल में पहुंचाने के बेहद क़रीब थे। हालांकि आख़िरी लम्हों में वह और अलन डोनाल्ड के बीच तालमेल की गड़बड़ी से अफ़्रीका का सफ़र वहीं ख़त्म हो हया था, पर क्लूज़नर 'मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट' के ख़िताब से भी नवाज़ा गए थे। उन्होंने 1999 वर्ल्डकप में बल्ले से 281 रन और गेंद से 17 विकेट झटके थे। लांस क्लूज़नर के कोच बनने पर लिका के सीईओ राजू महालिंगम ने कहा, "हां हमने लांस क्लूज़नर को बतौर कोच इस अगले तीन सालों अनुबंधित किया है। फ़िलहाल सारी काग़ज़ी औपचारिकताओं चल रही हैं। हमारा लक्ष्य है कि अगस्त में टीम को शानदार तरीक़े से लॉंच किया जाएगा और उसके लिए लांस क्लूज़नर मौजूद रहेंगे। तमिलनाडु प्रीमीयर लीग में कई बड़े नाम शामिल हैं, और इसके प्रसारण के अधिकार भी स्टार इंडिया के पास हैं। उम्मीद है कि ये लीग भी सफल रहेगी।