मदुरई पैंथर्स ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का खिताब जीत लिया है। चेन्नई में खेले गए फाइनल मुकाबले में मदुरई की टीम ने डिंडीगुल ड्रैगन्स को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 117 रन ही बना पाई जिसे मदुरई की टीम ने 17.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। नाबाद 75 रनों की पारी खेलने वाले अरुण कार्तिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सीरीज में सबसे ज्यादा 472 रन बनाने के लिए अरुण कार्तिक को मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट अभिषेक तंवर (15 विकेट) ने चटकाए। इससे पहले मदुरई पैंथर्स के कप्तान डी रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला एकदम सही साबित हुआ। मात्र 21 रन तक डिंडीगुल ड्रैगन्स ने अपने 5 विकेट गंवा दिए। यहां से छठे विकेट के लिए आर विवेक और कप्तान एन जगदीशन ने 21 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 42 के स्कोर पर विवेक 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डिंडीगुल की पारी एक बार फिर से लड़खड़ा गई। हालांकि एक छोर पर कप्तान जगदीशन टिके रहे और 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। यही वजह रही कि पूरी टीम 19.5 ओवर में 117 रन बनाकर आउट हो गई। मदुरई की तरफ से अभिषेक तंवर ने 30 रन देकर 4 और लोकेश राज ने 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मदुरई पैंथर्स की भी शुरुआत बेहद खराब रही और मात्र 2 रन पर उन्होंने अपने 3 विकेट गंवा दिए। यहां से डिंडीगुल की टीम वापसी करती हुई दिखी और अपनी जीत की उम्मीदों को जिंदा कर दिया लेकिन अरुण कार्तिक (75 रन*, 50 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) और शिजीत चंद्रन (38 रन*, 49 गेंद, 3 चौके, 1 छक्के) ने चौथे विकेट के लिए 116 रनों की अविजित साझेदारी कर डिंडीगुल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और अपनी टीम को एक जबरदस्त जीत दिला दी। संक्षिप्त स्कोर डिंडीगुल ड्रैगन्स: 117 (एन जगदीशन 51, अभिषेक तंवर 30/4) मदुरई पैंथर्स: 119/3 (अरुण कार्तिक 75*, एम सिलमबरासन 23/3)