तमिलनाडु के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने 19 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 48.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 220 का स्कोर बनाया, जवाब में तमिलनाडु की पूरी टीम 47.4 ओवर में 201 का स्कोर ही बना पाई और मुकाबला हार गई। सीरीज के तीन मैचों के बाद तमिलनाडु ने 2-1 से बढ़त बना रखी है। चौथा वनडे होगा या नहीं, अभी इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और टीम ने 8 के स्कोर तक दो विकेट गंवा दिए। शादमान इस्लाम और सैफ हसन ने क्रमशः 1 और 2 का स्कोर बनाया। मोमिनुल हक़ ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया लेकिन वह भी 22 गेंदों में 16 रन बनाकर चलते बने। अनामुल हक़ ने कुछ अच्छे शॉट खेले और 42 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। मोहम्मद मिथुन ने भी 23 रनों का योगदान दिया। हालाँकि, नंबर छह पर बल्लेबाजी करने आये तौहीद हृदय ने सबसे अधिक 66 रन बनाये और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। निचले क्रम में ताइजुल इस्लाम ने 19 और नईम हसन ने भी 17 रनों का योगदान दिया। तमिलनडु के त्रिलोक नाग ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु की शुरुआत खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज हरिहरन 9 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे ओपनर अरविन्द भी 23 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से डेरिल फेरारियो और रंजन पॉल के बीच शतकीय साझेदारी देखने को मिली और दोनों स्कोर को 138 तक ले गए। फेरारियो 40 रन बनाकर आउट हुए। मुकिलेश ने भी 20 रनों की पारी खेली। रंजन भी 70 रन बनाकर आउट हो गए और अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। इस तरह तमिलनाडु अपने पूरे ओवर खेले बिना ही ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के लिए चार गेंदबाजों ने दो-दो सफलताएं अपने नाम की।