शाहरुख़ खान के तूफानी शतक से बांग्लादेश की हार, टीम ने वनडे सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त 

शाहरुख़ खान ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
शाहरुख़ खान ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया

तमिलनाडु और बांग्लादेश XI के बीच खेली जा रही चार मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच खेला गया। तमिलनाडु ने वीजेडी मेथड से बांग्लादेश XI को 58 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु ने 47 ओवर में 7 विकेट खोकर 306 रनों का स्कोर बनाया। बांग्लादेश को 310 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। बांग्लादेश ने 40 ओवर में 194 रन बना लिए थे लेकिन तभी खराब रौशनी की वजह से खेल को रोकना पड़ा। खेल दोबारा संभव नहीं हो पाया और उस समय बांग्लादेश वीजेडी मेथड के अंतर्गत 253 के पार स्कोर से 58 रन पीछे थी।

Ad

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु को एन जगदीशन के रूप में पहला झटका 28 के स्कोर पर लगा। वह 18 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे ओपनर सूर्यप्रकाश ने 44 गेंदों में 42 रन बनाये। बाबा इंद्रजीत अच्छा खेल रहे थे लेकिन वह भी 20 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। साई सुदर्शन ने भी 40 रन बनाये। कुछ और विकेट गिरे लेकिन शाहरुख़ खान ने संजय यादव (39) के साथ धाकड़ बल्लेबाजी की और दोनों ने स्कोर को 181 से 249 तक पहुँचाया। शाहरुख़ का धमाकेदार अंदाज दिखा और उन्होंने 69 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाये। इस तरह तमिलनाडु ने एक बड़ा स्कोर बनाया। बांग्लादेश की तरफ से चार गेंदबाजों को एक-एक सफलता मिली।

जवाबी पारी में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और महमूदुल हसन जॉय अपना खाता भी नहीं खोल पाए। सैफ हसन और अनामुल हक़ क्रमश 30 और 24 रन बनाकर आउट हुए। मोमिनुल हक़ 6 रन बनाकर संजय यादव का शिकार बने। कप्तान मोहम्मद मिथुन भी फ्लॉप रहे और वह महज 1 रन ही बना पाए। निचले क्रम में तौहीद हृदय ने धाकड़ बल्लेबाजी की और 74 गेंदों में 73 रन तथा विकेटकीपर जेकर अली भी 36 रन बनाकर डटे हुए थे लेकिन खराब रौशनी से खेल नहीं हो पाया और टीम को हार मिली। तमिलनाडु के लिए रघुपति सीलाम्बरासन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

पहले वनडे में भी बांग्लादेश को मिली थी हार

सीरीज का पहला वनडे रविवार को खेला गया था। उस मुकाबले में तमिलनाडु ने पहले खेलते हुए 242/9 का स्कोर बनाया था। बाबा इंद्रजीत ने 51 और जे कौशिक ने 46 रन बनाये थे। बांग्लादेश के गेंदबाज रेजौर रहमान राजा ने चार विकेट चटकाए थे। जवाबी पारी में बांग्लादेश 49.3 ओवर में 231 के स्कोर पर सिमट गई थी और 11 रन से मुकाबला हार गई थी। बांग्लादेश के लिए जेकर अली ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाये थे।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications