देवधर ट्रॉफी: दिनेश कार्तिक के शतक की बदौलत तमिलनाडु ने भारत 'B' को हराकर खिताब जीता

देवधर ट्रॉफी में तमिलनाडु और भारत 'B' के बीच हुए फाइनल मुकाबले को तमिलनाडु ने जीतकर खिताब पर कब्ज़ा जमा लिया। टॉस जीतकर निर्धारित 50 ओवरों में तमिलनाडु ने 303 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत 'B' की टीम 46.1 ओवर खेलकर 261 रनों पर ढेर हो गई। तमिलनाडु ने इस टूर्नामेंट को पहली बार जीता है। दिनेश कार्तिक को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु ने ओपनर बल्लेबाज मयंक गांधी का विकेट मात्र 24 रनों पर गंवा दिया। उन्हें धवल कुलकर्णी ने 16 के निजी योग पर खुद की गेंद पर कैच किया। इसके बाद इसी ओवर में मुरुगन अश्विन बिना खाता खोले कुलकर्णी की गेंद पर बोल्ड हुए। तमिलनाडु का तीसरा विकेट गंगा श्रीधर राजू के रूप में गिरा, जिन्हें पार्थिव पटेल ने कुलकर्णी की गेंद पर विकेट के पीछे लपका। उन्होंने 13 रन बनाए तथा इस समय उनकी टीम का कुल योग 39 रन था। मुश्किल में फंसी तमिलनाडु की टीम के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक ने संजीवनी का काम करते हुए एक छोर संभाला और शानदार शॉट्स खेलना शुरू किया। उन्हें जगदीसन (55) के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला तथा दोनों मिलकर स्कोर 175 रन तक ले गए। जगदीसन को मिलिंद ने पटेल के हाथों कैच कराया तब तक कार्तिक भी अपना अर्धशतक पूरा कर शतक की ओर बढ़ चुके थे। दिनेश कार्तिक ने 91 गेंदों पर 14 चौकों और 3 गगनचुम्बी छक्कों की मदद से 126 रन की पारी खेली तथा अक्षर पटेल की गेंद पर श्रीवत्स गोस्वामी को कैच थमाकर वापस पवेलियन लौटे और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने स्कोर आगे बढाते हुए तमिलनाडु को 9 विकेट पर 303 रनों तक पहुंचा दिया। भारत 'B' की ओर से धवल कुलकर्णी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 39 रन पर 5 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 'B' के ओपनर बल्लेबाज पार्थिव पटेल 15 के निजी योग पर श्रीधर राजू को मोहम्मद की गेंद पर कैच थमाकर चले गए। इसके बाद इसके बाद शिखर धवन और मनीष पांडे ने मजबूती से खड़े रहकर स्कोर 83 रनों तक लेकर गए, तभी धवन राहिल शाह की गेंद पर वाशिंगटन सुन्दर की गेंद पर 45 रन बनाकर लपके गए। शरीर में तकलीफ की वजह से मनीष पांडे भी रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद हरप्रीत (36) और गुरकीरत (64) ने एक साझेदारी निभाते हुए टीम का स्कोर लक्ष्य की ओर लेकर जाते नजर आए तभी मुरुगन अश्विन ने हरप्रीत को बोल्ड कर साझेदारी को तोड़ दिया। 29वें ओवर में 4 विकेट पर 175 रन के बावजूद ऐसा लग रहा था कि भारत 'B' की टीम लक्ष्य प्राप्त कर लेगी लेकिन अक्षर पटेल को वाशिंगटन सुन्दर ने मोहम्मद की गेंद पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजकर उम्मीदों को झटका प्रदान किया। इसके बाद मनीष पांडे वापस मैदान पर आए लेकिन 32 के निजी योग पर राहिल शाह की गेंद पर कार्तिक द्वारा स्टम्पिंग होकर चले गए। गुरकीरत भी शाह की गेंद पर वाशिंगटन को कैच थमाकर चले गए तथा निचले क्रम के बल्लेबाज भी एक के बाद चलते बने। इस तरह भारत 'B' की टीम फाइनल का दबाव झेलने में नाकामयाब रही तथा 23 गेंद पहले ही 261 रन पर ऑल आउट हो गई। तमिलनाडु की ओर से राहिल शाह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, वहीँ एम मोहम्मद ने भी भारत 'B' के दो बल्लेबाजों को आउट किया तथा पहली बार इस प्रतिष्ठित भारतीय टूर्नामेंट में अपनी टीम को चैम्पियन बना दिया। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में भी इन दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था जिसमें परिणाम इसके बिलकुल विपरीत था, इसके बाद तमिलनाडु ने भारत 'A' को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। संक्षिप्त स्कोर तमिलनाडु: 303/9 (दिनेश कार्तिक 126, धवल कुलकर्णी 39/5) भारत 'B': 261/10 (गुरकीरत सिंह 64, राहिल शाह 40/3)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications