बांग्लादेश के लिए क्रिकेट के दोनों प्रारूपों में 10,000 रन बनाना चाहते हैं तमीम

बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल का मानना है कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है और वह खेल के दोनों प्रारूपों में 10,000 रन बनाना चाहते हैं। तमीम इकबाल बांग्लादेश टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं। वह मुश्फिकुर रहीम और महमुदुल्लाह के साथ बल्लेबाजी विभाग का भर अपने ऊपर रखते हैं। तमीम के पास 42 टेस्ट और 153 वन-डे का अनुभव है, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक शामिल है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने टेस्ट में 3118 और वन-डे में 4713 रन बनाए हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत करते हुए तमीम ने कहा, 'मैं अगले छह वर्ष तक और खेलना चाहता हूं। मैं टेस्ट और वन-डे में 10,000 रन बनाना चाहता हूं। टेस्ट में हालांकि यह मुश्किल लगता है, लेकिन अगर मैं 150 वन-डे और खेला तो यह संभव है।' अपने करियर को लंबा करने के लिए क्या करना चाहिए तो तमीम ने कहा की फिटनेस अच्छी होना जरुरी है। बहरहाल, उनका साथ ही मानना है कि फिटनेस से सबकुछ नहीं होता बल्कि कौशल होना बड़ी चीज है। तमीम ने कहा, 'फिटनेस आपको शतक बनाकर नहीं देगी, उसके लिए आपमें कौशल होना जरुरी है। मगर फिटनेस से आप अपने करियर को बढ़ा सकते हैं। पिछले वर्ष अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद से बांग्लादेश ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए यह निराशाजनक है। इस मामले पर अपने विचार साझा करते हुए तमीम ने कहा, 'एक अच्छे सत्र के बाद हम आंठ महीनों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेल रहे हैं। इससे हम जरुर निराश हैं। लोग हमारे खिलाफ खेलना चाहते हैं, लेकिन हम अलग कोने में बैठे हुए हैं।' उन्होंने आगे कहा कि हमें नहीं पता की कब खेलेंगे। जिम्बाब्वे के अलावा कोई और टीम ऐसी नहीं है जो मैच खेलने के लिए इंतजार करें। बता दें कि बांग्लादेश का पिछले एक वर्ष में शानदार प्रदर्शन रहा है। उसने वन-डे में दिग्गज टीमों को अपने घर में हराया है। इसके अलावा 2015 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने क्वार्टर-फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications