भारतीय महिला क्रिकेटर ने सामान चोरी की शिकायत पर प्रतिक्रिया नहीं मिलने से लंदन के होटल पर निकाली भड़ास

तानिया भाटिया ने कहा कि जो सामान चोरी हुआ है, वो उनके लिए मूल्‍यवान और महत्‍वपूर्ण है
तानिया भाटिया ने कहा कि जो सामान चोरी हुआ है, वो उनके लिए मूल्‍यवान और महत्‍वपूर्ण है

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket team) की विकेटकीपर बल्‍लेबाज तानिया भाटिया (Taniya Bhatia) ने लंदन होटल प्रबंधन पर जमकर भड़ास निकाली है क्‍योंकि उनके सामान की चोरी की शिकायत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। भाटिया ने कहा कि वह किसी अपडेट की सराहना करतीं।

भारतीय टीम की स्‍टार क्रिकेटर ने भारत की इंग्‍लैंड पर सीरीज जीत के बाद ट्विटर पर लंबा पोस्‍ट लिखकर दावा किया था कि लंदन में होटल के कमरे से उनका मूल्‍यवान सामान चोरी हुआ। विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने कहा कि वो काफी हैरान और निराश हुईं क्‍योंकि कोई उनके निजी कमरे के अंदर गया और उनका बैग व गहने चुरा ले गया।

तानिया भाटिया ने ट्वीट किया था, 'हैरान और निराश हूं मैरियट होटल लंदन माइदा वाले प्रबंधन पर, कोई मेरे निजी कमरे में आया और मेरा बैग व गहने चुरा ले गया। मैं भारतीय महिला टीम के साथ यहां रुकी थी। मैरियट होटल काफी असुरक्षित है। उम्‍मीद है कि इस मामले पर जल्‍द ही जांच बैठाई जाएगी।'

अब तानिया भाटिया ने बताया कि उन्‍हें प्रबंधन से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और कहा कि कमरे से चोरी हुआ सामान मूल्‍यवान व महत्‍वपूर्ण था। उन्‍होंने कहा कि प्रबंधन द्वारा लिया गया कोई एक्‍शन या अपडेट देना उनके लिए अच्‍छा होता।

भाटिया ने ट्वीट किया, 'मुझे अब तक होटल प्रबंधन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। यह निराशाजनक है। मेरे कमरे से चोरी हुआ सामान मूल्‍यवान व महत्‍वपूर्ण है। चोरी के बाद कोई एक्‍शन लिया गया? एक अपडेट पता चलना तारीफ के काबिल होगा।'

बता दें कि भारत और इंग्‍लैंड महिला के बीच वनडे सीरीज का समापन विवादित अंदाज में हुआ जब दीप्ति शर्मा ने शार्लेट डीन को नॉन स्‍ट्राइकर्स छोर पर रन आउट किया। इसके बाद से दुनियाभर में इस मामले पर विचार दिए जा रहे हैं। याद दिला दें कि भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्‍लैंड महिला का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now