हैदराबाद के ओपनर तनमय अगरवाल को ग्रुप सी के रणजी ट्रॉफी मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ सिर में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। द हिंदु की रिपोर्ट के मुताबिक वलसाद में खेले जा रहे मुकाबले में तनमय फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे तब उनके सिर में चोट लगी। यह घटना लंच से थोड़ी देर पहले हुई जब मनोज सिंह ने बाएं हाथ के स्पिनर मेहदी हसन की गेंद पर पुल शॉट जमाया जो सीधे अगरवाल के हेलमेट पर जाकर लगी। बताया गया कि अगरवाल इस कैच को पकड़ने का प्रयास कर रहे थे तब गेंद उनके हेलमेट पर जाकर लगी। गेंद लगने के बाद अगरवाल होश में थे, लेकिन उन्हें चक्कर आना जैसा महसूस हो रहा था। उन्हें फिर स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया और एम्बुलेंस में अस्पताल भेजा गया। स्टेडियम में पहले मेडिकल स्टाफ ने उनका उपचार किया, लेकिन फिर उन्हें स्कैन कराने की सलाह दी गई। अगरवाल की जगह दूसरी पारी में हैदराबाद के लिए बेंजामिन थॉमस ओपनिंग करने के लिए क्रीज पर आए क्योंकि लंच के कुछ देर बाद छत्तीसगढ़ की टीम ऑलआउट हो गई। बता दें कि हैदराबाद और छत्तीसगढ़ के बीच आज मैच के तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। छत्तीसगढ़ के कप्तान मोहम्मद कैफ ने टॉस जीतकर पहले हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। हैदराबाद ने कप्तान सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (134) और बवानाका संदीप (96) की बेहतरीन पारियों के दम पर 351 रन बनाए। तनमय अगरवाल ने पहली पारी में 124 गेंदों में 39 रन बनाए थे और बद्रीनाथ के साथ 120 रन की अहम साझेदारी की थी। छत्तीसगढ़ की ओर से पंकज राव ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए थे। जवाब में छत्तीसगढ़ की पहली पारी 188 रन पर सिमट गई। हैदराबाद ने अपनी दूसरी पारी में समाचार लिखे जाने तक 41 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इस तरह उसकी कुल बढ़त 204 रन की हो गई है, जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं।