अफ्रीका के दो देशों के बीच खेली गई T20I सीरीज, 5-0 से मेजबान टीम की एकतरफा जीत 

Photo - Tanzania Cricket Team Facebook
Photo - Tanzania Cricket Team Facebook

रवांडा की टीम पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए तंज़ानिया के दौरे पर आई थी। अफ्रीका की इन दोनों टीमों के बीच 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक टी20 सीरीज खेली गई, जिसमें मेजबान तंज़ानिया ने 5-0 से एकतरफा जीत हासिल की। तंज़ानिया ने रवांडा को पहले टी20 में 54 रन, दूसरे टी20 में 21 रन, तीसरे टी20 में 77 रन, चौथे टी20 में 3 विकेट और पांचवें टी20 में 10 विकेट से हराया।

Ad

31 अक्टूबर को पहले मैच में तंज़ानिया ने पहले खेलते हुए 19.2 ओवर में 137 रन बनाये, जिसके जवाब में रवांडा की टीम 18.2 ओवर में 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। तंज़ानिया के अली कीमोटे (32 एवं 2/22) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

1 नवंबर को दूसरे मैच में तंज़ानिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 130/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रवांडा की टीम 109/6 का स्कोर ही बना सकी। यालिंडे एनकान्या को 9 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

4 नवंबर को तीसरे मैच में तंज़ानिया ने 20 ओवर में 168/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रवांडा की टीम 91/5 का स्कोर ही बना सकी। संजय कुमार ठाकुर को 16 गेंदों में 42 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

5 नवंबर को चौथे मैच में रवांडा ने पहले खेलते हुए 18.3 ओवर में सिर्फ 96 रन बनाये, जिसके जवाब में तंज़ानिया ने 18 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। यालिंडे एनकान्या को 11 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

6 नवंबर को आखिरी मैच में रवांडा ने पहले खेलते हुए 19.1 ओवर में सिर्फ 83 रन बनाये, जिसके जवाब में तंज़ानिया ने 7.1 ओवर में ही बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली। इवान सेलेमनी को 23 गेंदों में 44 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पांच मैचों की सीरीज में तंज़ानिया के इवान सेलेमनी ने सबसे ज्यादा 117 रन बनाये, वहीं यालिंडे एनकान्या ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए।

टी20 सीरीज के बीच में दोनों टीमों के बीच 2 नवंबर को एक वनडे मैच भी खेला गया, जिसमें तंज़ानिया ने रवांडा को 71 रन से हराया। तंज़ानिया ने 50 ओवर में 314/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रवांडा ने 47.3 ओवर में 243 रन बनाये। रवांडा के आइमे मुक्योडुसेंगे को 83 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications