भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट से पहले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने कहा है कि अगर वह मेजबान टीम के कप्तान विराट कोहली का विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो यह उनके लिए बेहद सुखद अनुभव होगा।
तस्कीन ने कहा, 'भारतीय टीम के पास काफी अच्छे बल्लेबाज है और उनका शीर्षक्रम बेहद मजबूत है। मजबूत बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ गेंदबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है विशेषकर जिसमें विराट कोहली हो। अगर मैं विराट कोहली का विकेट लेने में कामयाब हुआ तो वह मेरे लिए बेहद सुखद अनुभव होगा। इसका आसान कारण यह है कि वह विश्व के नंबर एक बल्लेबाज हैं। जल्दी विकेट लेना हमारी प्राथमिकता होगी, लेकिन कोहली को जल्दी आउट करना मेरे सपने के सच होने के समान रहेगा।'
यह भी पढ़ें : भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से इमरुल कायेस चोट के कारण हुए बाहर
मेहमान टीम ने भारत 'ए' के खिलाफ सिकंदराबाद में दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला है और अब हैदराबाद के लिए रवाना होगी जहां गुरुवार से उसे भारतीय टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है।
तस्कीन और उनकी टीम के सदस्यों को पता है कि भारतीय टीम के स्थायी बल्लेबाजी में कोहली का विकेट सबसे महत्वपूर्ण है जो बांग्लादेश के लिए सबसे अहम होगा। दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए 2016 बहुत ही शानदार बीता है और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा कायम करते हुए वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड व इंग्लैंड के खिलाफ दोहरे शतक जमाए थे।
बांग्लादेश की कोशिश भारतीय कप्तान को एकमात्र टेस्ट में सफल नहीं होने देने की रहेगी। टेस्ट शुरू होने में बहुत ही कम समय बचा है जिसे देखते हुए मुश्फिकुर रहीम के नेतृत्व वाली टीम को जल्द ही कोहली के खिलाफ रणनीति बनाने की जरुरत है। वहीं 28 वर्षीय कोहली की कोशिश अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए एक और बड़ी पारी खेलने की होगी।
Published 07 Feb 2017, 01:11 IST