अपने पहले घरेलू टेस्ट सीरीज में तस्कीन अहमद मैच जिताऊ गेंदबाजी करने के लिए उत्सुक

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पूरे जोश में हैं। तस्कीन की निगाहें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मैट रेनशॉ के विकेट पर हैं। उन्होंने कहा कि वो इन दिग्गज खिलाड़ियों का विकेट जरुर लेना चाहेंगे। 27 सितंबर से बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच शुरु हो रहा है। बांग्लादेश की 14 सदस्यीय टीम में मुस्तफिजुर रहमान और शफीउल इस्लाम के साथ तस्कीन को भी जगह मिली है।इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के ऐतिहासिक 100वें टेस्ट मैच में उनको टीम में शामिल नहीं किया गया था। बांग्लादेश ने अपने 100वें टेस्ट मैच में श्रीलंका को शिकस्त दी थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मौका मिलने के बाद तस्कीन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि' अगर मुझे अंतिम 11 में शामिल किया जाता है तो मैं मैच जिताऊ स्पैल डालना चाहुंगा'। उन्होंने कहा कि मैच जिताऊ स्पैल का मतलब 5 से 7 विकेट चटकाना नहीं बल्कि मैं कुछ अच्छे ओवर डालना चाहुंगा। उन्होंने कहा कि मध्य में हमारे स्पिनर्स 7 विकेट चटका सकते हैं और मैं भी दो विकेट ले सकता हूं। मैं वास्तव में टीम के लिए कुछ करना चाहता हूं। तस्कीन ने कहा कि वो मुस्तफिजुर के प्रदर्शन से चिंतित नहीं हैं बल्कि उन्हे अपनी क्षमता पर पूरा विश्वास है। हाल ही में मुस्तफिजुर रहमान का फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। कंधे के ऑपरेशन के बाद वो उस तरह से गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। ये बांग्लादेश के लिए चिंता का विषय है। तस्कीन ने कहा कि ' हम हमेशा मुस्तफिज से काफी ज्यादा उम्मीद रखते हैं। वो उम्मीदों पर खरा भी उतरा है। हालांकि ये भी सही है कि पिछले कुछ मैचों से वो उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाया है। तस्कीन ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि दुनिया का महान गेंदबाज भी 2 से 3 मैचो में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाता है। तस्कीन ने मुस्तफिजुर के बारे में कहा कि हम उसको लेकर चिंतित नहीं हैं। मुझे उम्मीद है कि वो मजबूती से वापसी करेगा। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हमारे पास कई जिम्मेदारियां हैं। ऑस्ट्रेलिया दुनिया की बेहतरीन टीमों में से एक है लेकिन हम परिस्थितियों से पूरी तरह वाकिफ हैं। मुझे उम्मीद है कि हम सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। तस्कीन ने बताया कि वो अपने पहले घरेलू टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो खुशी मुझे न्यूजीलैंड में गेंदबाजी करके मिली वो श्रीलंका में नहीं मिली। मैंने अभी तक बांग्लादेश में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में धैर्य और काबिलियत की काफी जरुरत होती है। मुझे उम्मीद है कि हमारे लिए आगे चीजें सही होने वाली हैं। तस्कीन ने आगे कहा कि मैंने ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। केवल 4 टेस्ट मैच खेलने के बाद मुझे काफी दिक्कत हुई क्योंकि उससे पहले मैंने केवल टी-20 और एकदिवसीय क्रिकेट खेला था। उन्होंने कहा कि टेस्ट मैचो में आपको एक प्लान के मुताबिक खेलना होता है। गति में परिवर्तन काफी अहम हो जाता है। मुझे उम्मीद है कि हम हालात के मुताबिक खेल सकते हैं। घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने के लिए मैं उत्सुक हूं।