मिलिए क्रिकेट के इन 11 खिलाड़ियों से, जो शौकीन हैं Tattoos के..!

herschelle-gibbs-tattoos-1473864730-800 (1)

क्रिकेट में कुछ ऐसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने लाजवाब खेल और बेहतरीन हुनर के चलते अपनी टीम और फैंस को फील्ड पर यादगार लम्हे दिए हैं। लेकिन यही खिलाड़ी सिर्फ शानदार खेल के लिए नहीं बल्कि अपने 'टैटूज' के लिए भी मशहूर हैं। जहां कुछ क्रिकटरों के इन टैटूज में स्टाइल के अवाला गहरा मतलब भी छिपा होता है, वहीं कई खिलाड़ियों ने इसे सिर्फ शानदार लुक के लिए बनवाया है। हम यहां बता रहे हैं ऐसे ही ग्यारह खिलाड़ियों के बारे में जो अपने टैटूज के लिए चर्चा में रहते हैं। नोट : इस लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों के हम सिर्फ टैटूज के बारे में बता रहे हैं न कि उनके खेल की क्षमता के बारे में। इस सूचि में मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी, दोनों शामिल हैं।

Ad

#11 हर्शल गिब्स

साउथ अफ्रीका के सबसे दिग्गज और आक्रामक खिलाड़ियों में हर्शल गिब्स का नाम जरूर आता है। 'प्रोटीज' टीम के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक गिब्स, अपनी अग्रेसिव बैटिंग के अलावा शानदार फील्डिंग के लिए भी मशहूर रहे। उन्होंने टीम के लिए कुल 300 मैच खेले और इस दौरान उनका बैटिंग ऐवरेज 40 का रहा। हालांकि गिब्स और दक्षिण अफ्रीका, दोनों के लिए सबसे यादगार पारी वो थी जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पहाड़ जैसे 435 रन के लक्ष्य के जवाब में अपनी उमदा बल्लेबाजी से अफ्रीका को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। अफ्रीका का ये स्टाइलिश खिलाड़ी टैटू का शौकीन है। गिब्स ने दो टैटूज गुद्वा रखे हैं। उनकी बांए बाजू पर बना है एक क्रॉस का टैटू, जबकि दांए बाजू पर उन्होंने बनवाया है 'बार्ब्ड वायर' (नुकीले तारों की तरह दिखने वाला) का शानदार टैटू। हैरानी की बात है कि इन टैटूज के कारण एक बार ऑस्ट्रेलिया में गिब्स को एक नाइट क्लब में घुसने से मना कर दिया था। #10 रवींद्र जडेजा

02tattoo-jadeja-1473861243-800

मौजूदा टीम इंडिया के सबसे स्टाइलिश खिलाड़ी माने जाते हैं रवींद्र जडेजा। धोनी ने एक बार जडेजा को मजाक में 'सर' कहा था, जिसके बाद से ही उनके फैंस उन्हें 'Sir जडेजा' बुलाते हैं। टीम इंडिया के लिए जडेजा, सभी फॉर्मेट मिलाकर कुल 250 विकेट ले चुके हैं। यही कारण है कि वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में आज गिने जाते हैं। इसके अलावा जडेजा ने टीम के लिए बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया है। इस स्टाइलिश खिलाड़ी ने अपने शरीर पर दो टैटूज बनवाए हैं। 'Jaddu' नाम का एक टैटू उन्होंने अपने हाथ पर बनवाया है जबकि 'ड्रैगन' की आकृति का एक टैटू उनकी पीठ पर बना है। #9 लसिथ मलिंगा

malinga-tattoo-1473861547-800

मलिंगा मौजूदा दौर में, निश्चित तौर पर दुनिया के सबसे शानदार गेंदबाज तो हैं ही, साथ ही वो सबसे घातक बॉलर भी कहे जाते हैं। मलिंगा की खासियत है उनकी 'अनप्लेएबल' यॉर्कर गेंद। अपने अनोखे एक्शन से मलिंगा लगातार घातक यॉर्कर मारने के माहिर हैं, जिसके चलते कई बल्लेबाज उनके खौफ खाते रहे हैं। 2014 में श्रीलंका जब टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तब वो उस टीम के कप्तान थे। टैटूज के मामले में भी वो किसी के पीछे नहीं हैं। उन्होंने अपने जीवन की खास तारीखें और खास लोगों के नाम अपने शरीर पर गुद्वाए हुए हैं। मलिंग का एक टैटू उस तारीख का है जब उन्होंने श्रीलंका के लिए डैब्यू किया था, जबकि दूसरा उस तारीख का है जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार गेंद पर चार विकेट चटकाए थे। इसके अलावा उन्होंने दांए हाथ पर अपनी पत्नी के नाम को टैटू के रूप में लिखवाया हुआ है। #8 क्रिस गेल gayle-edited-1473861573-800 दुनिया में अगर इस समय ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए एक नाम लेना हो, तो क्रिस गेल वही नाम है। 'डिस्ट्रक्टिव बैटिंग' को उन्होंने सही मायने में लोगों के सामने पेश किया है। जब गेल मूड में होते हैं तब दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज भी पुछल्ला दिखता है, क्योंकि वो हर गेंद को सिर्फ मारते हैं। टी20 फॉर्मेट के तो गेल बादशाह हैं, और इसका लगभग हर बैटिंग रिकॉर्ड उनके नाम है। टी20 वर्ल्ड कप दो बार जीतने वाली विश्व की एकमात्र टीम वेस्ट इंटीज का वो दोनों बार हिस्सा थे। गेल तूफानी बल्लेबाजी ही नहीं अपने मस्त मौला, मजाकिया अंदाज के अलावा अपनी स्टालिश लाइफ के लिए भी दुनियाभर में मशहूर हैं। गेल ने पूरी शरीर पर कई टैटू बनवाए हुए हैं। इनमें से एक है उनके बांए हाथ पर बना तारामंडल (galaxy) का टैटू। जबकि दांए हाथ पर उन्होंने बनवाया हुआ है अफ्रीकी कबीलों को दर्शाता एक निशान। #7 ब्रैंडन मैकुलम

brendon mcc

तूफानी बल्लेबाजी में गेल के बाद अगर किसी का नाम आता है तो वो हैं ब्रैंडन मैकुलम। न्यूजीलैंड के कप्तान रह चुके इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को टीम ने जिस भी पोजिशन पर खेलने भेजा, उसने तहलका मचाया। मैकुलम हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हालांकि वो अभी भी लीग क्रिकेट खेल रहे हैं जिसमें IPL भी शामिल है। IPL में मैकुलम ‘गुजरात लायंस’ की तरफ से खेलते हैं। टैटू के शौकीन दिखने वाले ब्रैंडन मैकुलम के टैटूज अपने आप में खास हैं। उन्होंने अपनी दांए बाजू पर कुछ ‘रोमन’ नंबर लिखावाए हुए हैं। दरअसल ये नंबर उस सूची में मैकुलम के स्थान को दर्शाते हैं, जिसमें आज तक न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट, वनडे और टी20 खेलने वाले खिलाड़ी शामिल हैं। #6 माइकल क्लार्क

clarke-tattoo-1473861749-800

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क टीम में उस समय शामिल हुए जब ऑस्ट्रेलिया टीम का सबसे शानदार वक्त चल रहा था। कुछ ही समय में टीम में अपनी अलग जगह बनाने वाले क्लर्क, दुनिया के बल्लेबाजों की सूची में चोटी पर भी रहे। 2011 में रिकी पोंटिंग के बाद क्लार्क को टीम की कप्तानी दी गई। बतौर कप्तान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को सफलता के मुकाम पर पहुंचाया। उनकी कप्तानी में टीम ने ‘ऐशेज सीरीज’ में इंग्लैंड को व्हाइटवॉश किया और फिर 2015 का विश्व कप अपने नाम किया। विश्व कप जीतने के बाद ही क्लार्क ने क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास ले लिया। माइकल क्लार्क ने अपने शरीर पर कुछ टैटू गुद्वा रखे हैं। अरबी भाषा में बने उनके एक टैटू का मतलब है ‘अनुशान में न रहने का दर्द कुछ वैसा ही होता है जैसा दर्द कोई काम पूरा न कर पाने पर होता है’। इसके अलावा एक और टैटू के साथ ही, उन्होंने अपने माता-पिता के नाम भी लिखवाया हुआ है। #5 मिचेल जॉनसन johnson-tattoo-1473861777-800 दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन काफी ऊपर आते हैं। अच्छे से अच्छे बल्लेबाज जॉनसन की स्पीड से घबराते थे। गेंदबाजी के अवाला फील्ड पर उनके तेर तर्रार तेवर भी विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को प्रेशर में ला देते थे। ऑस्ट्रेलिया के इस पेसर को जापानी कला से खास लगाव है। यही कारण है कि उन्होंने अपने दांए बाजू पर जापान के पारंपरिक ‘लकी चार्म’ जैसे कि ‘koi’ और ‘cherry blossom’ के टैटू बनवाए हुए हैं। इसके अवाला उन्होंने अपने शरीर पर एक घात लगाकर बैठे हुए बाघ का शानदार टैटू भी गुद्वा रखा है। #4 डेल स्टेन

dale-steyn-and-his-tattoos-1473861880-800

दक्षिण अफ्रीका ने दुनिया को कई बेमिसाल गेंदबाज दिए हैं, उन्हीं में से एक हैं डेल स्टेन। स्टेन काफी समय लगातार दुनिया के टॉप बॉलर्स की लिस्ट में चोटी पर कायम रहे। बेहद तेज गति, दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता और पूरी एकाग्रता से गेंदबाजी करना, ये सारी बातें उन्हें साउथ अफ्रीका का है नहीं बल्कि पूरे विश्व का सबसे आक्रामक बॉलर बनाती हैं। अपने देश के लिए प्रेम उनके बांए बाजू पर बने टैटू से ही आपको दिख जाएगा। स्टेन ने अपनी बाइसेप पर दक्षिण अफ्रीका का प्रतीक ‘प्रोटीज’(Proteas) फूल बनवा रखा है और वो भी देश के पीले, लाल और नीले रंग के कॉम्बिनेशन में। #3 विराट कोहली

kohli-tattoo-1473862080-800

क्रिकेट में बल्लेबाजी से जुड़ी हर लिस्ट को इस समय टॉप कर रहे भारतीय टेस्ट कप्तान को तीसरे नंबर पर देखकर आप शायद हैरान होंगे। कोहली लगातार पिछले कई सालों से अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा रहे हैं और इसलिए वो मौजूदा दौर के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। उनके आक्रमक बल्लेबाजी स्टाइल के चलते ऐसा कोई स्कोर नहीं होता जो कोहली के रहते असंभव लगे। पूरे विश्व के लिए उनको खेलते देखना एक सुखद ऐहसास होता है। इस स्टाइलिश और युवा भारतीय खिलाड़ी को टैटूज से खास लगाव है। उन्होंने अपने शरीर पर अलग अलग किस्म के टैटू गुद्वाए हुए हैं, जिसमें उनकी राशि का ‘स्कॉर्पियो’ और तल्वार पकड़े एक जापानी समुराए के टैटू शामिल हैं। #2 शिखर धवन shikhar-dhawan_0-1473862130-800 भारतीय क्रिकेट टीम में ‘गब्बर’ के नाम से पुकारे जाने वाले शिकर धवन पिछले लंबे समय से टीम के अहम खिलाड़ी हैं। इंडियन टीम के लिए सभी बड़े मैचों में धवन ने हमेशा जीत के लिए अहम योगदान दिए हैं। 2015 विश्व कप में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। हालांकि बीते कुछ समय से उनकी गिरती फॉर्म के चलते उन्हें अहम सीरीज के लिए टीम में रखने पर काफी सवाल खड़े हुए हैं। धवन टैटू के बहुत बड़े शौकीन हैं। टैटूज के मामले में सबसे ऊपर माने जाने वाले केविन पीटर्सन से ज्यादा टैटू धवन ने शरीर पर बनवाए हुए हैं। इनमें से काफी सारे भारतीय पौराणिक कथाओं से जुड़े हुए हैं। उनका एक टैटू माहाभारत के मुख्य पात्र ‘अर्जुन’ का है। इसके अलावा उनके उसी दांए हाथ पर बना है ‘शिव’ और ‘बाबा दीप सिंह’ का टैटू। वहीं, धवन ने अपने बाहिने हाथ पर गुद्वाया है एक कबीले का चिह्न और कंधे पर बना है लैटिन की एक खास आकृति। #1 केविन पीटरसन kevin-pietersen_0-1473861920-800 इंग्लैंड के लिए खेलने वाले सबसे काबिल खिलाड़ियो में से एक रहे हैं केविन पीटरसन। पीटरसन अपनी स्टाइलिश और आक्रामक बल्लेबाजी के साथ, अपने अनोखे क्रिकेट शॉट्स के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। हालांकि पीटरसन की अपने देश के क्रिकेट बोर्ड के साथ कभी नहीं बनी और उनके राष्ट्रीय टीम में खेलने को लेकर अक्सर अड़चने आती रही हैं। जब स्टाइल की बात हो रही है तो पीटरसन फील्ड के बाहर भी अपने स्टालिश लुक में दिखते हैं और उनके सबसे पसंदीदा शौक में से एक हैं टैटूज। उन्होंने अपने शरीर पर कई टैटूज गुद्वाए हुए हैं। पीटरसन ने अपने दांए हाथ पर अपनी पत्नी ‘Jessica’ और बेटे ‘Dylan’ के नामों के टैटू बनवाए हुए हैं। उनके बांए हाथ पर बना है ‘DCXXVI’, जो नंबर 626 को रोमन में लिखना का तरीका है। पीटरसन इंग्लैंड की तरफ से क्रिकेट खेलने वाले 626वें खिलाड़ी हैं और इसलिए उन्होंने इसे गुद्वा रखा है। लकिन इन सब के अवाला उनका नया टैटू सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है। उन्होंने अपने शरीर पर दुनिया के पूरे नक्शे का काले रंग का टैटू बनवाया है और उसी नक्शे में लाल रंग के कई स्टार बनवाए हैं, जो उन जगहों को दर्शाते हैं जहां पीटरसन ने अपने करियर में शतक जड़े हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications