#2 शिखर धवन
भारतीय क्रिकेट टीम में ‘गब्बर’ के नाम से पुकारे जाने वाले शिकर धवन पिछले लंबे समय से टीम के अहम खिलाड़ी हैं। इंडियन टीम के लिए सभी बड़े मैचों में धवन ने हमेशा जीत के लिए अहम योगदान दिए हैं। 2015 विश्व कप में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। हालांकि बीते कुछ समय से उनकी गिरती फॉर्म के चलते उन्हें अहम सीरीज के लिए टीम में रखने पर काफी सवाल खड़े हुए हैं।
धवन टैटू के बहुत बड़े शौकीन हैं। टैटूज के मामले में सबसे ऊपर माने जाने वाले केविन पीटर्सन से ज्यादा टैटू धवन ने शरीर पर बनवाए हुए हैं। इनमें से काफी सारे भारतीय पौराणिक कथाओं से जुड़े हुए हैं।
उनका एक टैटू माहाभारत के मुख्य पात्र ‘अर्जुन’ का है। इसके अलावा उनके उसी दांए हाथ पर बना है ‘शिव’ और ‘बाबा दीप सिंह’ का टैटू। वहीं, धवन ने अपने बाहिने हाथ पर गुद्वाया है एक कबीले का चिह्न और कंधे पर बना है लैटिन की एक खास आकृति।