#1 केविन पीटरसन
इंग्लैंड के लिए खेलने वाले सबसे काबिल खिलाड़ियो में से एक रहे हैं केविन पीटरसन। पीटरसन अपनी स्टाइलिश और आक्रामक बल्लेबाजी के साथ, अपने अनोखे क्रिकेट शॉट्स के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। हालांकि पीटरसन की अपने देश के क्रिकेट बोर्ड के साथ कभी नहीं बनी और उनके राष्ट्रीय टीम में खेलने को लेकर अक्सर अड़चने आती रही हैं।
जब स्टाइल की बात हो रही है तो पीटरसन फील्ड के बाहर भी अपने स्टालिश लुक में दिखते हैं और उनके सबसे पसंदीदा शौक में से एक हैं टैटूज। उन्होंने अपने शरीर पर कई टैटूज गुद्वाए हुए हैं। पीटरसन ने अपने दांए हाथ पर अपनी पत्नी ‘Jessica’ और बेटे ‘Dylan’ के नामों के टैटू बनवाए हुए हैं। उनके बांए हाथ पर बना है ‘DCXXVI’, जो नंबर 626 को रोमन में लिखना का तरीका है। पीटरसन इंग्लैंड की तरफ से क्रिकेट खेलने वाले 626वें खिलाड़ी हैं और इसलिए उन्होंने इसे गुद्वा रखा है। लकिन इन सब के अवाला उनका नया टैटू सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है। उन्होंने अपने शरीर पर दुनिया के पूरे नक्शे का काले रंग का टैटू बनवाया है और उसी नक्शे में लाल रंग के कई स्टार बनवाए हैं, जो उन जगहों को दर्शाते हैं जहां पीटरसन ने अपने करियर में शतक जड़े हैं।