#9 लसिथ मलिंगा
मलिंगा मौजूदा दौर में, निश्चित तौर पर दुनिया के सबसे शानदार गेंदबाज तो हैं ही, साथ ही वो सबसे घातक बॉलर भी कहे जाते हैं। मलिंगा की खासियत है उनकी 'अनप्लेएबल' यॉर्कर गेंद। अपने अनोखे एक्शन से मलिंगा लगातार घातक यॉर्कर मारने के माहिर हैं, जिसके चलते कई बल्लेबाज उनके खौफ खाते रहे हैं। 2014 में श्रीलंका जब टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तब वो उस टीम के कप्तान थे। टैटूज के मामले में भी वो किसी के पीछे नहीं हैं। उन्होंने अपने जीवन की खास तारीखें और खास लोगों के नाम अपने शरीर पर गुद्वाए हुए हैं। मलिंग का एक टैटू उस तारीख का है जब उन्होंने श्रीलंका के लिए डैब्यू किया था, जबकि दूसरा उस तारीख का है जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार गेंद पर चार विकेट चटकाए थे। इसके अलावा उन्होंने दांए हाथ पर अपनी पत्नी के नाम को टैटू के रूप में लिखवाया हुआ है।