#3 विराट कोहली
Ad
क्रिकेट में बल्लेबाजी से जुड़ी हर लिस्ट को इस समय टॉप कर रहे भारतीय टेस्ट कप्तान को तीसरे नंबर पर देखकर आप शायद हैरान होंगे। कोहली लगातार पिछले कई सालों से अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा रहे हैं और इसलिए वो मौजूदा दौर के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। उनके आक्रमक बल्लेबाजी स्टाइल के चलते ऐसा कोई स्कोर नहीं होता जो कोहली के रहते असंभव लगे। पूरे विश्व के लिए उनको खेलते देखना एक सुखद ऐहसास होता है। इस स्टाइलिश और युवा भारतीय खिलाड़ी को टैटूज से खास लगाव है। उन्होंने अपने शरीर पर अलग अलग किस्म के टैटू गुद्वाए हुए हैं, जिसमें उनकी राशि का ‘स्कॉर्पियो’ और तल्वार पकड़े एक जापानी समुराए के टैटू शामिल हैं।
Edited by Staff Editor