रॉस टेलर टीम में दिलचस्पी नहीं लेते थे: ब्रेंडन मैकलम

न्यूजीलैंड टीम इस वक़्त भारतीय दौरे पर है जहां वो भारत के विरुद्ध टेस्ट और वनडे सीरीज़ में अपना हाथ आज़मा रही है। इस दौरे पर कीवी टीम को तीन टेस्ट मैच और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी। टेस्ट सीरीज ख़त्म हुई और उसका नतीजा पूरी तरह भारत के पक्ष में गया, भारत ने कीवी टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराकर वाईटवाश किया। टेस्ट सीरीज के बाद अब बारी थी वनडे सीरीज़ की जिसके पहले तीन मैचों में टीम इंडिया 2-1 से बढ़त बनाये हुए है। तीसरा मैच मोहाली में खेला गया जिसे भारत ने सात विकेट शेष रहते जीत लिया। इस जीत को भारतीय समर्थक के साथ-साथ कीवी समर्थक भी लम्बे समय तक याद रखेंगे। ये सिर्फ इसलिए नहीं कि इसमें विराट कोहली ने नाबाद 154 रन की बेमिसाल पारी खेली बल्कि इस लिए भी कि जब टीम इंडिया मुसीबत में थी और उसके दो बल्लेबाज़ आउट हो चुके थे तब अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने मैन ऑफ़ द मैच रहे विराट कोहली का मात्र छह रन पर एक आसान सा कैच टपका दिया था जो उन्हें मैच गवांकर चुकाना पड़ा। तीसरे मैच की हार के बाद कीवी टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने रॉस टेलर को आड़े हाथ लिया और कुछ ऐसा ख़ुलासा किया जिससे क्रिकेट जगत में सनसनी सी फैल गई। 20 अक्टूबर को प्रकाशित हुई मैकलम की किताब में ऐसी कई बातों का ज़िक्र है जिसे पढ़कर सभी क्रिकेट फैन्स हैरान हो रहे हैं जिनमें एक किस्सा रॉस टेलर से जुड़ा है। मैकलम के मुताबिक जब साल 2011 में डैनियल विटोरी के बाद कीवी टीम का कप्तान बनने के लिए टेलर और मैकलम से प्रतिक्रियाएं मांगी गई थी तो टेलर ने उसपर अपनी प्रतिक्रिया बिल्कुल अजीब ढंग से दी थी जिससे मैकलम नाखुश थे। मैकलम का ये भी कहना है कि उनकी कप्तानी को लेकर टेलर खुश नहीं थे और उन दोनों के बीच दूरियां भी बढ़ गई थी। इसी के साथ-साथ मैकलम ने ये भी कहा कि टेलर टीम की मीटिंग में भी रुचि नहीं दिखाते थे और ना ही साथी खिलाड़ियों के साथ ज्यादा घुलते मिलते और बात चीत करते थे। ऐसे और बहुत सारे कथन हैं जो मैकलम ने अपनी इस किताब में ज़ाहिर किये हैं जिन्हें पढ़कर फैन्स सकते में हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications