हैमिल्टन में खेले गए पहले एकदिवसीय में न्यूजीलैंड ने रोमांचक अंदाज में इंग्लैंड को 3 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त प्राप्त कर ली है। इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड ने 4 गेंद शेष रहते 7 विकेट पर 287 रन बनाकर मैच जीत लिया। रॉस टेलर ने शानदार 113 रन बनाए और मैन ऑफ़ द मैच चुने गए। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी चुनी। 10 रन के कुल स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (4) को ट्रेंट बोल्ट ने आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। इसके बाद जेसन रॉय (49) और जो रूट (71) ने दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। इन दोनों के आउट होने के बाद मॉर्गन और स्टोक्स सस्ते में आउट हो गए। वहां से जोस बटलर ने 65 गेंदों पर ताबड़तोड़ 79 रनों की पारी खेलकर 50 ओवर में टीम का कुल स्कोर 8 विकेट पर 284 रन पहुंचाया। न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट, सोढ़ी और सैंटनर ने 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कॉलिन मुनरो (6) के रूप में कीवी टीम का पहला विकेट गिरा, उन्हें क्रिस वोक्स ने स्टोक्स के हाथों कैच कराया। इसके बाद केन विलियमसन (8) और गप्टिल (13) के विकेट भी गिर गए। इस वक्त कुल स्कोर 27 रन था। यहाँ से टॉम लैथम और रॉस टेलर ने चौथे विकेट के लिए 178 रन जोड़े और लग रहा था कि कीवी टीम आसानी से जीत दर्ज करेगी। लैथम 79 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर रूट के हाथों कैच हुए। टेलर अपना शतक पूरा करने के बाद खेल रहे थे लेकिन लम्बा शॉट लगाने के प्रयास में सोढ़ी की गेंद पर 113 रन बनाकर स्टम्पिंग हुए। इस समय स्कोर 206 रन था लेकिन मिचेल सैंटनर ने 43 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के लगाकर नाबाद 45 रन बनाए और कीवी टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई। अंतिम ओवर में 9 रन चाहिए थे और सैंटनर ने 4 गेंद पहले छक्के से मैच खत्म कर दिया। वोक्स और स्टोक्स ने 2-2 विकेट चटकाए। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड: 284/8 (बटलर 79, सैंटनर 54/2) न्यूजीलैंड: 287/7 (टेलर 113, स्टोक्स 43/2)