कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल में अबतक अच्छा प्रदर्शन करते आने वाली टीम में से एक हैं। अबतक कोलकाता ने दो बार आईपीएल ख़िताब अपने नाम किया है और दोनों दफे गौतम गंभीर ने टीम की अगुवाई की। हालांकि आईपीएल नीलामी 2018 में गौतम गंभीर अपनी पुरानी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा होंगे।
उनको जगह टीम की अगुवाई करेंगे विकेट-कीपर बल्लेबाज़, दिनेश कार्तिक। इसके अलावा टीम में और भी कई दमदार खिलाड़ी हैं जो अपने दमपर मैच का रुख पलट सकते हैं। यहां पर हम केकेआर टीम के मौजूदा खिलाड़ियों के फॉर्म और उनके हालिया प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टीम का विश्लेषण करते हैं।
Edited by Staff Editor