IND vs AUS Sydney Test First Day Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने आखिरी मुकाम पर है। इस ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट मैच में एक बार फिर से कंगारू टीम ने कमाल की शुरुआत की है। सिडनी में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत की पारी को सिर्फ 185 के स्कोर पर समेट दिया।
सिडनी के ऐतिहासिक मैदान में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में कंगारू गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। जिन्होंने भारतीय टीम की पारी को झकझोर दिया और पहले ही दिन आखिरी सेशन में 185 रन के स्कोर पर निपटा दिया। जिसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9/1 का स्कोर बना लिया।
टीम इंडिया सिर्फ 185 रन के स्कोर पर सिमटी
5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से लीड के साथ उतरी। इस मैच में रोहित शर्मा को आराम देने के बाद जसप्रीत बुमराह टीम इंडिय की अगुवाई करने उतरे। जहां भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय टीम की सलामी जोड़ी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल नाकाम रही और टीम के 17 रन के स्कोर तक दोनों ही बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।
इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने क्रीज पर जमने की कोशिश तो की, लेकिन शुभमन गिल जहां लंच से पहले 20 रन बनाकर चलते बने, तो वहीं विराट कोहली लंच के बाद 17 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने 48 रन जोड़े लेकिन पंत बोलैंड का शिकार बने और वो 40 रन की पारी खेलकर आउट हुए। तो वहीं नितीश रेड्डी गोल्डन डक पर चलते बने।
इसके बाद टीम इंडिया की पारी समेटने में ज्यादा वक्त नहीं लगा और टीम 72.2 ओवर में 185 रन पर ढेर हो गई। रवींद्र जडेजा ने 26 रन बनाए। तो वहीं आखिरी में बुमराह ने 22 रन का योगदान दिया। कंगारू टीम के लिए स्कॉट बोलैंड ने 4 और मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया को बुमराह ने दिया पहला झटका
भारत को समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही दिन अपनी पारी की शुरुआत करने उतरी। लेकिन एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रलिया की खराब शुरुआत रही और 9 रन के स्कोर पर पहला विकेट खो दिया। ख्वाजा महज 2 रन बना सके, तो वहीं सैम कोंस्टास 7 रन के स्कोर पर क्रीज पर मौजूद हैं।