3 सबसे करीबी जीत जो चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने रनों के लिहाज से की हैं हासिल

चैंपियंस ट्रॉफी 2013 फाइनल मैच (Photo Credit_Getty )
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 फाइनल मैच (Photo Credit: Getty )

Team India's smallest margin wins Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें इन दिनों पूरी तरह से तैयारी में जुटी हैं।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें शिरकत करने जा रही हैं, जिसमें से एक इंडिया भी है। इस इवेंट में भारतीय क्रिकेट टीम का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। जहां अक्सर ही टीम इंडिया ने गहरी छाप छोड़ी है। एक बार फिर से उनसे काफी उम्मीदें हैं और वो हॉट फेवरेट के रूप में उतर रही है। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में एक से एक शानदार और बड़ी जीत हासिल की है। तो साथ ही कुछ करीबी जीत भी मिली है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं टीम इंडिया की रनों के लिहाज से वो सबसे करीबी 3 जीत जो चैंपियंस ट्रॉफी में हासिल हुई हैं।

Ad

3. 14 रन बनाम जिम्बाब्वे (2002)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में संयुक्त रूप से चैंपियन बनने वाली टीम इंडिया ने कई रोमांचक मैच खेले। जिसमें एक मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला गया और इस मैच में भारत ने 14 रन से जीत दर्ज की थी। कोलंबो में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 288 रन बनाए थे, जिसमें मोहम्मद कैफ ने शतक लगाया था। इसके बाद, टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 50 ओवर में 8 विकेट पर 274 के स्कोर पर रोककर 14 रन से जीत हासिल की थी।

2. 10 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2002)

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कमाल का प्रदर्शन किया है। जहां उनके लिए साल 2002 में खेला गया टूर्नामेंट भी काफी शानदार रहा। इस मैच टूर्नामेंट ने टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 10 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। कोलंबो में खेले गए इस मैच में भारत ने 9 विकेट पर 261 रन बनाए थे, जिसके बाद टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट पर 251 रन पर ही रोक दिया था।

1. 5 रन बनाम इंग्लैंड (2013 फाइनल)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारतीय क्रिकेट टीम की रनों के लिहाज से सबसे छोटी जीत साल 2013 के फाइनल मैच में देखने को मिली। जहां धोनी एंड कंपनी ने इंग्लैंड को 5 रन से हराया था। बर्मिंघम में खेले गए इस फाइनल मैच में बारिश के खलल के बीच 20 ओवर तय हुए। जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड की टीम को 20 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन के स्कोर पर रोक दिया था और 5 रन से जीत हासिल करते हुए टाइटल जीता था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications