भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव अजय शिर्के ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर गए 17 खिलाड़ियों में से 15 को इस सीरीज के लिए शामिल किया है। ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं गौतम गंभीर की वापसी के कयासों पर भी विराम लग गया। दिलीप ट्रॉफी में कुछ दमदार प्रदर्शनों को नजरअंदाज किया गया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट मैच 22 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू होगा। सीरीज का दूसराटेस्ट मैच 30 सितंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट की मेजबानी इंदौर का होलकर स्टेडियम 8 अक्टूबर से करेगा। कीवी टीम 16-18 सितंबर तक बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया में तीन स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा और अमित मिश्रा को मौका दिया गया है। मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव पर तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी होगी। इंडिया ब्लू के लिए दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में नाबाद 256 रन की पारी खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा भी अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब हुए हैं। टीम इंडिया का अब लंबा टेस्ट सत्र इंतजार कर रहा है। टीम इंडिया को एक वर्ष में 13 टेस्ट खेलना है। इस दौरान उसे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है। इसके साथ ही वह बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट की मेजबानी करेगा। इतने टेस्ट खेलने के साथ ही भारत का लक्ष्य रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने का होगा। टीम इंडिया थोड़े समय के लिए शीर्ष पर पहुंची थी, लेकिन चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ टेस्ट सीरीज के बाद शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। भारतीय चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मजबूत टीम का चयन किया है। विक्रम राठोड़ और सबा करीम ने दिलीप ट्रॉफी फाइनल के पहले दो दिन का मुकाबला प्रमुख कोच अनिल कुंबले, गगन खोड़ा और एमएसके प्रसाद के साथ देखा। चयनकर्ता बैठक के अन्य सदस्य इस समय इंडिया 'ए' टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में है। अनिल कुंबले, राठोड़ और करीम की तिकड़ी ने मुंबई में चयनकर्ता समिति के चेयरमैन संदीप पाटिल से मुलाकात की जबकि खोड़ा और प्रसाद वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा बैठक में शामिल हुए। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, रवीन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा, मुरली विजय, उमेश यादव
TEST squad - Virat (Capt), Rahul, Pujara, Rahane, Vijay, Rohit, Ashwin, Saha, Jadeja, Shami, Ishant, Bhuvi, Shikhar, Mishra, Umesh #INDvNZ
— BCCI (@BCCI) September 12, 2016
15-member squad for #INDvNZ Test series announced pic.twitter.com/xPc4RM4axE — BCCI (@BCCI) September 12, 2016
Hon.Secretary Mr. Ajay Shirke lists out the #TeamIndia squad for the 3-match Test series against New Zealand #INDvNZ pic.twitter.com/jUJyDboa32
— BCCI (@BCCI) September 12, 2016