अभिषेक शर्मा को क्यों आया गुस्सा? इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर निकाली भड़ास; जानें पूरा मामला

T20 International Series: India Training Session - Source: Getty
T20 International Series: India Training Session - Source: Getty

Abhishek Sharma mistreated at Delhi airport: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो स्टाफ द्वारा बदसलूकी का आरोप लगाया है। अभिषेक शर्मा ने अपनी सोमवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी शेयर कर इंडिगो स्टाफ के प्रति कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने काउंटर मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि उन्हें ऐसा बुरा अनुभव पहले कभी नहीं हुआ। आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा मामला।

Ad

इंडिगो स्टाफ के प्रति अभिषेक शर्मा ने जाहिर की नाराजगी

अभिषेक शर्मा ने सोमवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने इंडिगो स्टाफ के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि इंडिगो फ्लाइट का अनुभव उनके लिए सबसे बुरा अनुभव साबित हुआ। अभिषेक ने आगे बताया कि वे अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए समय पर सही काउंटर पर पहुंचे थे, लेकिन काउंटर मैनेजर ने उन्हें बेवजह दूसरे काउंटर पर जाने के लिए कहा। इस वजह से उनकी फ्लाइट छूट गई। उन्होंने विशेष रूप से काउंटर मैनेजर सुष्मिता मित्तल के व्यवहार को ‘असहनीय’ बताया है।

अभिषेक शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर निकाली भड़ास (photo credit: instagram/abhisheksharma_4)
अभिषेक शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर निकाली भड़ास (photo credit: instagram/abhisheksharma_4)

अभिषेक ने सुष्मिता मित्तल के व्यवहार को बेहद असंवेदनशील और बर्दाश्त से बाहर बताया। अभिषेक ने आगे बताया कि उनके पास बस एक ही दिन की छुट्टी थी। लेकिन फ्लाइट छूटने के चलते वो अब बर्बाद हो चुकी है। उनके मुताबिक और भी बुरा ये हुआ कि इंडिगो की तरफ से कोई और मदद उन्हें नहीं दी गई। उन्होंने इसे किसी भी एयरलाइन के साथ अपना सबसे बुरा अनुभव बताया है। देखना है कि इंडिगो अभिषेक शर्मा को क्या सहूलियत देती है और अपने स्टाफ के प्रति क्या कार्रवाई करती है।

Ad

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेलेंगे अभिषेक

अभिषेक शर्मा को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। उम्मीद है कि वे संजू सैमसन के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। अभिषेक का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications