Indian Batters Domination ICC T20I Rankings: क्रिकेट जगत में इस समय इंटरनेशनल लेवल पर मेंस क्रिकेट में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टक्कर हो रही है। इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज न्यूजीलैंड में खेली जा रही है, जिसे कीवी टीम ने पहले ही अपने नाम कर लिया है, जबकि आज पांचवां और आखिरी मैच हो रहा है। इस सीरीज के बीच में आईसीसी ने टी20 रैंकिंग का अपडेट जारी कर दिया है, जिसमें बल्लेबाजों की टॉप 10 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों की मौज नजर आ रही है। हालांकि, गेंदबाजों में टीम इंडिया के गेंदबाजों को नुकसान हुआ है।
टॉप 10 में तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल
आईसीसी टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की बात की जाए तो इसमें भारत की तरफ से तीन खिलाड़ी शामिल हैं। अभिषेक शर्मा 829 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। वहीं चौथे स्थान पर तिलक वर्मा हैं, जिनकी रेटिंग 804 है, वहीं इसके बाद पांचवें स्थान पर कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्यकुमार की रेटिंग 739 है।
पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड बने हुए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर फिल साल्ट हैं। छठे स्थान पर पूर्व इंग्लिश कप्तान जोस बटलर हैं। सातवें स्थान पर श्रीलंका के पथुम निसांका, आठवें और नौवें स्थान पर क्रमशः बाबर आजम-मोहम्म्मद रिजवान की जोड़ी है। वहीं 10वें स्थान पर संयुक्त रूप से श्रीलंका के कुसल परेरा और दक्षिण अफ्रीका के रीजा हेंड्रिक्स मौजूद हैं।
टॉप 10 के बार एक स्थान के नुकसान से जोश इंग्लिस 14वें स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलन दो स्थान के फायदे से 16वें स्थान पर आ गए हैं। मार्क चैपमैन 10 स्थान के फायदे से 41वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में हुए बड़े फेरबदल
टी20 रैंकिंग में वेस्टइंडीज के अकील हुसैन नंबर 1 पर कायम हैं। वहीं दूसरे स्थान पर वरुण चक्रवर्ती बरकरार हैं। हालांकि, वरुण के साथ रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह को एक-एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है, जिसके कारण रवि सातवें और अर्शदीप आठवें स्थान पर खिसक गए हैं। न्यूजीलैंड के जैकब डफी सात स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर आ गए हैं। पाकिस्तान के हारिस रऊफ ने 11 स्थान की छलांग लगाई है और वह 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं शाहीन अफरीदी को भी आठ स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 36वें स्थान पर हैं।
माइकल ब्रेसवेल को हुआ ऑलराउंडर रैंकिंग में तगड़ा फायदा
ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत के स्टार हार्दिक पांड्या पहले स्थान पर कायम हैं। टॉप 13 में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है लेकिन 14वें स्थान पर 12 स्थान के फायदे से न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान माइकल ब्रेसवेल आ गए हैं। ब्रेसवेल को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी गई है, क्योंकि मिचेल सैंटनर आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं।